मंगधा यादव समाज कांदा डोंगर परी क्षेत्र के अध्यक्ष पद हेतु श्री खुदेश्वर भैसाल निर्वाचित मनोनीत किया गया
मंगधा यादव समाज कांदा डोंगर परी क्षेत्र के अध्यक्ष पद हेतु श्री खुदेश्वर भैसाल निर्वाचित मनोनीत किया गया
गर्वित मातृभूमि/गरियाबंद:- जिला मैनपुर ब्लॉक नवीन तहसील अमलीपदर क्षेत्र ग्राम गुढ़ियारी के कांदाडोंगर परी क्षेत्र अंतर्गत मगधा यादव समाज का चुनाव गोहरापदर माध्यमिक शाला भवन में चुनाव दिनांक 4:12 2022 को दिन रविवार को चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें कांदा डोंगर परीक्षेत्र विकासखंड मैनपुर जिला गरियाबंद के अंतर्गत तीन खंडों में डाबरी गुड़ा गुरजीभाटा और चिचिया के समाज के मतदाताओं द्वारा मतदान कर अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव चुना गया जिसमें अध्यक्ष पद हेतु श्री खुदेश्वर भैसाल मुड़ गेल माल निवासी को निर्वाचन मनोनीत किया गया एवं कार्यकारिणी सदस्य उपाध्यक्ष श्री उत्तम यादव कोषा अध्यक्ष परमानंद बेमाल संरक्षक श्रीपति राम बाघ प्रवक्ता श्री भीखम यादव मीडिया प्रभारी श्री हर्ष लाल खरसेल एवं तीनों खंडों के एक-एक सदस्य मनोनीत किया गया इस चुनाव संपन्न को करने में विशेष योगदान करने में श्री केसरी खरसेल श्री सुरेश राम यादव एवं शिवराज यादव जी का विशेष योगदान रहा
श्री खुदेश्वर भैसाल जी ने प्रेस वार्तालाप पर गर्वित मातृभूमि संवाददाता को बताया की हम समाज को एकजुटता एवं बड़े बुजुर्गों को साथ चलकर समाज को मजबूत बनाकर एक साथ चलने का संकल्प लिते है