सुंदरा न्यूट्री फीड डिपो का किया गया उदघाटन
सुंदरा न्यूट्री फीड डिपो का किया गया उदघाटन
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- श्री बंशीधर नगर:-चेचरिया स्थित सुंदरा न्यूट्री फीड डिपो का उदघाटन रविवार को सुंदरा फिड के जीएम मनोज मिश्रा व आरएसएम शोएब आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया .इस अवसर पर सुंदरा न्यूट्री फीड डिपो के जीएम मनोज मिश्रा ने कहा कि सुंदरा न्यूट्री फीड डिपो का शुभारंभ हो जाने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी.उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को उचित मूल्य पर मुर्गी का दाना, पोल्ट्री दवा एवं चीक्स उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुंदरा न्यूट्री फीड डिपो कंपनी कानपुर की है. उन्होंने कहा कि नगर उंटारी में सुंदरा न्यूट्री फीड डिपो खुल जाने से झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश के लोगों को इस से सम्बंधित सामग्री बहुत ही आसानी से उपलब्ध होगा. आरएसएम शोएब आलम ने बताया कि हमारे यहां मुर्गी दाना, पशुआहार, पोल्ट्री दवा एवं चीक्स उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं. उन्होंने ग्राहकों से अपील किया कि एक बार सेवा करने का अवश्य अवसर दें. मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर तौहिद खान,तस्लीम खान,आमीन खान, इस्लाम खलीफा, सुहेल आलम, फिरोज आलम,इमरान आलम,बाबू, गुड्डू सहित बड़ी में लोग उपस्थित थे.