December 23, 2024

पदोन्नति हुए 65 प्रधान पाठकों का इंडियन सतनामी समाज आर्गेनाइजेशन द्वारा किया गया सम्मान

पदोन्नति हुए 65 प्रधान पाठकों का इंडियन सतनामी समाज आर्गेनाइजेशन द्वारा किया गया सम्मान

गर्वित मातृभूमि/सक्ती/ जैजैपुर:- इंडियन सतनामी समाज छत्तीसगढ़ ISSO द्वारा जैजैपुर ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक मे पदोन्नति होने वाले समाज के 65 शिक्षकों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर श्रीफल शाल के साथ सम्मानित किया गया।
जैजैपुर सतनाम भवन में सम्मान समारोह कार्यक्रम  रखा गया था , जिसमें जैजैपुर ब्लॉक के 65 से अधिक पदोन्नत प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों का सम्मान किया गया। समान की इस कड़ी में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.राजाराम बनर्जी, प्रदेशाध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़ ISSO एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गुरुनाथ जांगड़े प्रदेशाध्यक्ष अधि. कर्म. प्रकोष्ठ, प्रदेश प्रतिनिधि विजय मनहर जिला अध्यक्ष सक्ती स्वाती सिंहा, जगजीवन जांगड़े अध्यक्ष सत. अधि. कर्म. संघ जैजैपुर , हुलेश्वर कांत, अन्नू सांडिल्य, राजेश लहरे जी आदि के साथ-साथ बिलासपुर, रायगढ़ से प्यारेलाल, जशपुर,  सारंगढ़,जांजगीर चाम्पा से  श्री दिलीप कुमार सुमन, शक्ति जिले से श्री भुवन जागड़े, सुरेन्द्र भार्गव, प्रो. अजय बघेल,गोपी भार्गव, डॉ. विजय निराला, राजेश कुमार टण्डन सरपंच, विक्रम बंजारे सत्यप्रकाश सोनवानी, नवीन जांगड़े  टिकेश्वर डहरिया आशीष कुर्रे आदि पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ की हड्डी होती है इसलिए सभी शिक्षक बेहतर समाज निर्माण के लिए अपने कार्यों को निष्ठा के साथ संपादित करते रहें। साथ ही नवपीढ़ी के लिए शिक्षा के साथ संस्कार को भी समाज मे फैलाने का कार्य करते रहें।कार्यक्रम के संयोजक विजय मनहर प्रदेश प्रतिनिधि कमल खूंटे, अन्नूराम पालेंगे, ,विनोद बर्मन, पारस नाथ खूँटे,खगेश भारद्वाज और उनके सभी टीम के साथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस कार्यक्रम में शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ-साथ जिला के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, युवा, महिलाएं, सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी,मीडिया के साथीयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में
*इन सभी प्रधान पाठको का हुआ सम्मान*
श्री जितेंद्र कुमार जागड़े, रामसिंह मनहर, राधे लाल, सम्मेलाल, राजकुमारी सोनवानी, श्याम लाल, बुधवारा, कुमारीन बाई , शिमला देवी, मारू लाल,सरोज,योगेश्वरी,अच्छे लाल, रामजी, विजय, भोजराम, शिवचरण, तीज राम, यादराम, नरसिंह, रामदुलारी, सरोज कुमार, मनोहर, कु. माना, उषा हरबंश, कुमारजीव, लीला भारद्वाज, सागर प्रसाद, सुमन लाल, रामप्यारा आजाद ,चंदेदास जांगड़े ,आनंदराम कुर्रे,छोटेलाल बंजारे,गंगाराम लहरे, रूपा बंजारे , शंकर लाल टंडन ,उत्तम किशोर नारंगे अनूरुद्ध कुमार रात्रे उत्तम किशोरखगेश्वरी जागड़े  रोशनी बंजारे, पिलाराम टंडन , देवमती मनहर, लखेश्वर प्रसाद रात्रे, सरिता मनहर,रोशन लाल टंडन, संयोगिता रात्रे,
तुलसी बाई मनहर, ओमप्रकाश लहरे,
आंगन लहरे आदि प्रधान पाठको का  सम्मान हुआ

इस संगठन के माध्यम से प्रत्येक इकाई एवं प्रत्येक जिला में आज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे ही नहीं अपितु भारत के अन्य राज्यों में भी यह संगठन का नियमित रूप से कार्य संपादन हो रहा है जिसमें संगठन के मुख्य उद्देशय शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार ,  के क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहा है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *