December 23, 2024

सुकमा के किसान महाराष्ट्र जाकर सीखेंगे किसानी के गुर

सुकमा के किसान महाराष्ट्र जाकर सीखेंगे किसानी के गुर

जल संरक्षण और संवर्धन प्रशिक्षण के लिए जिले के 100 कृषक महाराष्ट्र रवाना

गर्वित मातृभूमि/सुकमा- सुकमा जिले के 100 कृषकों के दल को आज नगर पालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन, जनप्रतिनिधियों एवं उप संचालक कृषि विभाग के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर महाराष्ट्र रवाना किया गया। उप संचालक कृषि पीआर बघेल ने बताया कि जल ग्रहण विकास योजना के तहत सुकमा से 100 कृषकों का चयन कर महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि के लिए बस के माध्यम से रवाना किया गया है। जहां कृषकों को जल संवर्धन संरक्षण सहित फलोद्यान, वृक्षारोपण सहित अन्य कृषि संबंधी गतिविधियों का भ्रमण सह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
कृषकों को मौसम आधारित फल एवं सब्जी रोपण तथा ग्रीष्म ऋतु में जल संरक्षण संवर्धन के तरीकों के साथ ही बोये जाने वाले फसलों की बेहतर पैदावार कैसे लें, इस विषय पर जिले के किसानों का सीमावर्ती राज्य के उन्नत कृषकों के साथ चर्चा परिचर्चा भी कराई जाएगी। भूमि संरक्षण अधिकारी कैलाश मरकाम की अगुवाई में तीनों विकासखण्डों के चयनित कृषकों को इस पांच दिवसीय भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजा गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *