मोर आवास मोर अधिकार के लिए भाजपा मंडल टुण्डरा का बैठक मड़वा में सम्पन्न हुआ
मोर आवास मोर अधिकार के लिए भाजपा मंडल टुण्डरा का बैठक मड़वा में सम्पन्न हुआ
गर्वित मातृभूमि/कसडोल:- भारतीय जनता पार्टी मंडल टुण्डरा का ग्राम मड़वा में 5 दिसंबर को बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि मान डॉ सनम जांगड़े जी पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार , जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि मोर आवास मोर अधिकार के तहत सभी कार्यकर्ता आवेदन भरेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी 16 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना को वापस कर दिया है , केंद्र में , 16 लाख मकान को वापस किया है। सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने ग्राम में मुख्यमंत्री के नाम से आवेदन भरना है। ताकि सभी के प्रधानमंत्री आवास बनना चाहिए । और कार्यकर्ता में ऊर्जा भरते हुए संबोधित किया। बिलाई गढ़ विधान सभा के प्रभारी डॉ गुलाब सिंह टिकरिया , छत राम साहू मंडल अध्यक्ष , पूर्व मंडल अध्यक्ष पुनी राम पटेल रामप्रसाद साहू सत्यभामा साहू ने संबोधित किया , छत राम साहू मंडल अध्यक्ष टुण्डरा , रामप्रसाद साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष , पुनी राम पटेल , नामदेव पटेल जिला प्रतिनिधि , सत्यभामा साहू जिला महामंत्री , मंच संचालन सत्यनारायण पटेल सांसद प्रतिनिधि , बैठक को आभार एवम् समापन शिव यादव जी ने किया । बैठक में उपस्थित एम एल वर्मा , मनीराम साहू , शिव यादव जी , संतराम पटेल दुर्गेश साहू महामंत्री , अशोक कुमार साहू , धन साय यादव , भोजराम साहू , गंगा प्रधान , नोखराम पटेल , रोहित पटेल , दिनेश कुमार पटेल , यादराम डडसेना , मोती दास पंकज , खुसराम डडसेना , धर्मेन्द्र कुमार साहू देवेन्द्र साहू , शिवकुमार साहू , देवनाथ साहू , परक्षित पटेल , सनत कुमार पटेल , दामोदर कर्ष , धनीराम साहू , दिलीप साहू , भारी संख्या में भाजपा मंडल टुण्डरा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।