मधाईभाठा ग्राम पंचायत सचिव सरपंच ने करोनाकाल में सत्र 2020,2021 प्रवासी मजदूरों के बहाने फर्जी बिलों से 3,10175 ₹ का किया बंदरबांट
मधाईभाठा ग्राम पंचायत सचिव सरपंच ने करोनाकाल में सत्र 2020,2021 प्रवासी मजदूरों के बहाने फर्जी बिलों से 3,10175 ₹ का किया बंदरबांट
गर्वित मातृभूमि/सारंगढ़:- नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत मधाईभाठा भ्रष्ट सचिव श्यामसुंदर अनंत सरपंच श्रीमती योगेश्वरी परसराम साहू द्वारा कोरेन टाइन सेंटर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मधाईभाठा में पहुंचे 122 प्रवासी मजदूरों पर 63 दिनों में बिजली पानी खानपान व्यवस्था के बहाने मनगढ़ंत फर्जी बिल तैयार करके 310175 ₹ का बंदरबांट कर गबन कर खा लिया हैं।और 9 महीने बाद भी ढेरों शिकायत होने के बावजूद भी कोई जांच करवाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान।भ्रष्ट सचिव सरपंच का बढ़ रहे हैं अभिमान। भ्रष्ट जनपद पंचायत का हाथ,अधिकारियों का साथ। ऐसे विनाश लीला मधाईभाठा पंचायत में देखने को लगातार मिल रहा है। और ऐसे गबनकर्ता सरपंच सचिव को छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान मिलना चाहिए। फर्जी कार्यों का मास्टरमाइंड भ्रष्ट सचिव श्यामसुंदर अनंत को तत्काल पद से हटाने की कार्यवाही की जावे। ग्रामीण जन दिन प्रीतिदिन आक्रोशित होते जा रहे हैं। जल्द से जल्द जांच कार्रवाई नहीं हुआ तो ग्रामीण जन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत में बैठे पदाधिकारियों की होगी।