December 23, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीयों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीयों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

गर्वित मातृभूमि/सरायपाली:- स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के तत्वावधान में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ग्राम कलेंडा में आयोजीत हैं |
शिविर के तृतीय दिवस बौद्धिक परिचर्चा (नशा से समाज पर पड़ता दुष्प्रभाव) का कार्यक्रम आयोजीत किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाज सेवी रूपेश कुमार अध्यक्षता वीरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती डॉक्टर संध्या भोई विशिष्ट अतिथि श्री पुरुषोत्तम पटेल,सरपंच प्रतिनिधि मिनकेतन पटेल,कार्यक्रम अधिकारी श्री यु के बरिहा, श्री लोकनाथ चौधरी, मुरलीधर भोई, दुखनाशन प्रधान, जगदीश प्रधान, राष्ट्रीय निर्णायक (कबड्डी )मुकेश साहू, राजेश साहू मंचासीन रहे |
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवीयों को संबोधित करते हुए डॉ श्रीमती संध्या भोई ने कहा समाज के विकास में सबसे बड़ा बाधक शराब सेवन है | असमय में मृत्यु, सड़क दुर्घटना ,सामूहिक अनाचार, चोरी ,हत्याएं जैसी जघन्य कृत्यों का मूल कारण शराब सेवन है |
आगे उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा जिस तरह से कम उम्र के बच्चे शराब सेवन के आदी होते जा रहे हैं वह हमारे लिए सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात है | क्योंकि जिस देश का वर्तमान ही गलत राह में चले तो उस देश के भविष्य का क्या होगा |
खासकर छात्रों की ओर इंगित करते हुए कहा यदि समाज में बदलाव लाना है ,तो सबसे पहले अपने आपको बदलकर नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहना होगा | यदि हम अपने कर्तव्यों से पीछे भागने लगे तो आने वाली पीढ़ी इसके लिए हमें कभी माफ नहीं करेगी |
उन्होंने स्कूल , कॉलेजों में जाकर नशामुक्ति का प्रचार प्रसार करने की बात कही |
युवा समाजसेवी रूपेश कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आपको कड़ी मेहनत करना पड़ेगा |तब तक आपको रुकना नहीं है जब तक आपको अपना मंजिल ना मिल जाए |
आगे उन्होंने कहा आज शराब सेवन के कारण गांव गांव में विवाद ,भाई -भाई में झगड़ा, बीवी बच्चों की निर्मम हत्या, हो रहे हैं |जिसे हम सबको मिलकर रोकना होगा |
कार्यक्रम को श्री पुरुषोत्तम पटेल मुकेश साहू ,दुखनाशन प्रधान ने भी संबोधित किया | अतिथियों की संबोधन को सुनकर एवं प्रभावित होकर स्वेच्छा से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवीयों ने नशामुक्ति का संकल्प लिया |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *