धमतरी जिले के बड़ी करेली को उप तहसील बनाने से बढ़ी सुविधा, विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से दौड़ेगी विकास की पहिया – महेश साहू
धमतरी जिले के बड़ी करेली को उप तहसील बनाने से बढ़ी सुविधा, विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से दौड़ेगी विकास की पहिया – महेश साहू
गर्वित मातृभूमि/धमतरी:- जिले के बड़ी करेली को उप तहसील बनाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है । बीजेपी यूवा मोर्चा कोषाध्यक्ष महेश साहू ने कहा कि प्रदेश के तेजतर्रार जननेता पूर्व मंत्री अजय चंद्रकार के प्रयास से बड़ी करेली को उप तहशील बनाने व क्षेत्र में विकास की नई कीर्ति रचने वाले जनप्रिय विधायक है, जिनके प्रयास से दर्जनों ग्राम को जाति,बटवारा,फ़ौत नामा जैसे विभिन्न कार्य अब लोगो को मगरलोड आने की जरूरत नही पड़ेगा, सारे राजस्व का कार्य अब उप तहशील बड़ी करेली को बनाने से सुविधा मिलेगा ।
भाजपा युवामोर्चा कोषाध्यक्ष महेश साहू ने बताया कि भाजपा के 15 साल सरकार में बुनियादी सुविधा के साथ साथ क्षेत्र की विकास आज किसी ने किया तो वो हमारे नेता अजय चंद्राकर ही हैं । पूरे प्रदेश में नई कीर्ति विकास का अगर कही मिला तो कूरुद धमतरी को मिला ,निश्चित ही हम सभी के लिए गौरव का विषय है,मैं भाजपा परिवार, युवामोर्चा, महिलामोर्चा सहित सभी क्षेत्र की जनता की ओर से विधायक अजय चंद्राकर का बहुत बहुत आभार हैं।