December 23, 2024

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक

गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 05 दिसम्बर 2022-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स श्री संजू यादव, सुश्री सोनिया सिंह, कु. प्राची तिवारी द्वारा समाज कल्याण विभाग बेमेतरा के संयोजन से बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर उपस्थित लोगो को बताया गया कि दिव्यांग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना है दिव्यांग व्यक्तियों को अपने मनोबल को मजबूत कर स्वयं के अधिकार के प्रति जागरूक रहने प्रेरित किया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिव्यांगों को दिये जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान किया गया। इसके अलावा उपस्थित लोगों को सूचना का अधिकार, एफ.आई. आर. की जानकारी, नेशनल लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, चाईल्ड ट्रेफिकिंग, नालसा हेल्पलाई 15100, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098, साईबर क्राईम, पर्यावरण सुरक्षा-जीवन रक्षा, बाल श्रम, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ, कार्य स्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न, बाल श्रम एवं नशा मुक्ति व महिला एवं बच्चों के तस्करी के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए विभिन्न कानूनों के संबंध में जानकारी दिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *