आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का खण्डसरा मंडल में बैठक सम्पन्न प्रभारी के रूप में रहे जिला उपाध्यक्ष डॉ, जगजीवन खरे
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा :प्रधानमंत्री आवास योजना की क्रियान्वयन में पूरी तरह विफल रही राज्य सरकार की नाकामी को ले करके आज भारतीय जानता युवा मोर्चा के नेतृत्व में खण्डसरा मंडल में मोर आवास, मोर अधिकार पी एम आवास योजना के प्रभारी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ, जगजीवन खरे ने आज दिन रविवार को भाजपा खण्डसरा मंडल में कार्यसमिति की बैठक में दिए गए निर्देश के मंशानुरूप हाट बाजार एवं गांवों में जनसंपर्क कर प्रधानमंत्री आवास से वंचित एवं किस्त नही मिलने के कारण से मकान पूरा नही होने से कांग्रेस के राज्य सरकार की नाकामी गिना रही है । डॉ , खरे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे कई लोगों ने प्रधानमंत्री आवास मिलने की आस में अपने रहने की मकान को तोड दिए है। तो वहीं कई गांवों में प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ व तुफान के चलते मकान क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों के रहने के लिए घर नही बचे है। ऐसे लोग कबेलु या टूटे फूटे मकानों में झिल्ली पन्नी डालकर या फिर दुसरे के यहाँ आश्रय लेकर रहने को विवश है। राज्य सरकार की संवेदनहीनता के चलते इन पिडित लोगों को प्रधान मंत्री आवास का लाभ नही मिल पा रहा है l राज्य सरकार जानबुझकर ग्रामीण क्षेत्रों मे पीएम आवास को बंद कर रखा है । जबकि शहरी क्षेत्रों में ये योजना लागू है। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसके मददे नजर भाजपा ब्लाक , जिला एवं प्रदेश स्तरीय दुर्ग में धरना प्रदर्शन करेगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आहवान डॉक्टर जगजीवन खरे ने की है ।सरकार नरवा गरवा और कागजों में गोबर बेचकर आय गिनाने से बाहर नही निकल पा रही है। इस अवसर पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।