बरडीहा थाना के नए प्रभारी बने श्रीमान संतोष पांडेय राजद अध्यक्ष ने किया स्वागत
बरडीहा थाना के नए प्रभारी बने श्रीमान संतोष पांडेय राजद अध्यक्ष ने किया स्वागत
गर्वित मातृभूमि/ झारखंड /गढ़वा:- दिनांक 3 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा थाना के नए प्रभारी श्रीमान संतोष कुमार पांडेय ने प्रभार ग्रहण किया। अक्टूबर महीने में बरडीहा थाना में कार्यरत प्रभारी के तबादले के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में बरडीहा थाना ने श्रीमान ने योगदान दिया। नए थाना प्रभारी के आने की खबर सुनते ही बरडीहा प्रखंड के राजद अध्यक्ष श्री नवल किशोर यादव ने गुलदस्ता देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। शिष्टाचार मुलाकात के बाद श्री नवल किशोर यादव ने अपने थाना क्षेत्र को सुव्यवस्थित ढंग से चलाने का आग्रह किया। श्रीमान के अपने थाना में पदस्थापित होते हुए देखकर मुझे काफी हर्ष का अनुभव हो रहा है यह शब्द माननीय समाजसेवी श्री नवल किशोर यादव ने अपने भाव में कहा और मुझे पूर्णतः विश्वास है कि श्रीमान का कार्यकाल निश्चित रूप से क्षेत्रवासियों के लिए भयमुक्त, अपराध मुक्त, एवं अनुशासित माहौल बनाएगा। मौके पर थाना परिवार के सभी अधिकारी एवं पुलिस जवान सहित समाजसेवी लोग उपस्थित थे।