अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर ने दिव्यांगों को दी शुभकामनाएं
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर ने दिव्यांगों को दी शुभकामनाएं
गर्वित मातृभूमि/गरियाबंद:- मैनपुर विकासखंड नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सभी दिव्यांगों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर ने शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर ने कहा दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है बल्कि ऊपर वाले का वरदान है। दिव्यांगता को भूलकर आगे बढ़ने का जज्बा ही आपको समाज में अलग खड़ा करता है। जब तक आपकी सोच और विचार नहीं बदलेंगे तब तक आप दिव्यांगता की भंवर से निकल नहीं सकते ऐसे में सार्थक पहल ही आपको वह सब कुछ देता है जिसकी कल्पना आप नहीं कर सकते है। मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है, इन पंक्तियों को जीवन में उतारने वाले ऐसे ही दिव्यांगों को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कृत्रिम उपकरण पुरस्कृत कर सभी दिव्यांगों को दिव्यांग दिवसों पर बधाई दी।