December 23, 2024

गरियाबंद के नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन की मानवीयता: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दो युवक को मौके पर अपनी गाड़ी में बिठा कर पहुंचाया अस्पताल

गरियाबंद के नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन की मानवीयता: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दो युवक को मौके पर अपनी गाड़ी में बिठा कर पहुंचाया अस्पताल

गरियाबंद नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने मानवता की शानदार मिसाल पेश की। उन्होंने सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद की। अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल तक पहुंचाया

गर्वित मातृभूमि/गरियाबंद:- नगर पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन गरियाबंद से रायपुर जा रहे थे इस दौरान पैंटोरा पुल के पास थोड़ा आगे एक एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति का सर बुरी तरीक़े से फट चुका था और लहू लुहान हालात में रोड में तड़प रहा था वही उसके साथी के कमर में चोट आई थी । यह दृश्य देख नपा अध्यक्ष के द्वारा गाड़ी रोककर तुरंत अपने गाड़ी में बिठा कर जिला अस्पताल रेफर किया।

नपा अध्यक्ष ने बताया कि वे अपने निजी कार्य से राजधानी रायपुर जाते समय मोटरसाइकिल सवार 2 लोग रोड पर लहू लुहान हालत में पड़े दिखाई दिए। उन्होंने देखा कि उनमें से एक का पैर टूट गया है। वही दूसरे के सिर पर गंभीर ज़ख़्म दिखाई दे रहा था तब उनके द्वारा रोड कपड़े से सर को बंधा गया बहते खून को देख कर साथ ही दूसरे युवक के कमर में ज़्यादा चोट लगने की वजह से उसे गाड़ी में सुला कर अपने गाड़ी में घायलों को ज़िला अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार मुड़ागांव के रहने वाले हैं और पैंटोरा आ रहे थे। पुल से उतरते समय बोलोरा से जा टकराए जिससे उनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

वही ज़िला अस्पताल में डाक्टरों की टीम ने प्रारंभिक उपचार करने के बाद एक व्यक्ति की स्थिति नाज़ुक बतलाई जा रही है जिसे रायपुर रेफ़र करने के बात कही गई वही दूसरे का इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *