December 23, 2024

गरियाबंद जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ इन 4 हैंडबॉल खिलाडियो का आल इंडिया पुलिस खेल में छत्तीसगढ़ पुलिस टीम के लिए हुए चयन

गरियाबंद जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ इन 4 हैंडबॉल खिलाडियो का आल इंडिया पुलिस खेल में छत्तीसगढ़ पुलिस टीम के लिए हुए चयन

गर्वित मातृभूमि/गरियाबंद:- जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ 4 हैंडबॉल खिलाडियो का चयन आल इंडिया पुलिस खेल में छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस टीम के लिए किया गया है,

जो 27 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक भिलाई बटालियन में कोचिंग कैम्प के पश्चात 10 दिसम्बर से 15 दिसंबर तक जलंधर(पंजाब)में आयोजित 71वाँ आल इंडिया पुलिस खेल में राज्य पुलिस टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।चयनित खिलाडियो में गरियाबंद जिले के आरक्षक विनोद कुर्रे,मनीष चंद्राकर,टीकम सिंह पटेल,सौरभ साहू शामिल है,वे इससे पहले भी अनेक बार राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके है,इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम काम्बले ने चयनित खिलाडियो को अपनी शुभकामनाये दी और अच्छे खेल व जीत के लिए प्रोत्साहित किया,मनीष के चयन पर चंद्रेश ठाकुर एएसपी गरियाबंद,पुष्पेंद्र नायक एसडीओपी गरियाबंद,निशा सिन्हा डीएसपी गरियाबंद,उमेश कुमार राय आर.आई.गरियाबंद,
प्रदेश हैंडबाल के चेयरमेन विनोद चंद्राकर,बशीर अहमद खान,समीर खान,इमरान अली (प्रदेश उपाध्यक्ष हैंडबाल संघ)निरीक्षक गौतम गावड़े,सचिन गुमास्ता,शिवेंद्र राजपुत स्टेनो एसपी,सौमित्र,विपिन सौंधिया,ईश्वर चौधरी,पुरषोत्तम निर्मलकर,कोमेश्वर कोठारी,भारत लाल देवांगन,नरेंद्र वर्मा,रोहित बंजारे,खिलेश्वर राज,रविकिशोर साय,थानेश्वर वर्मा,माधव कश्यप,लोकचंद ध्रुव,डुगेश्वर साहू,तरुण सिदार,जैमुनि बर्गति,विजय गेन्द्रे,त्रिलोक साहू,संजय,पंचराम नेताम,कादर अली,कोमल साहू,प्रेम साहू,युवराज साहू,दर्शना यादव,लुकेश्वर सोरी,शुभम ठाकुर,संजय पटेल,अखिलेश पटेल,शंकर चेलक,उदय ठाकुर,प्रकाश चंद्रा,सुभाष कुर्रे समस्त पुलिस परिवार एवं कान्हा क्लब के सभी खिलाड़ियो ने शुभकामनाये देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *