5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
गर्वित मातृभूमि/सुकमा:- जिले के थाना किस्टाराम व थाना गोलापल्ली एवं चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत विगत 05 वर्षो से नक्सल संगठन में सक्रिय रहे 05 नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण |
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति का प्रचार – प्रसार व जिला पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे ‘ ‘ पूना नरकोम अभियान नई सुबह – नई शुरूआत से प्रभावित होकर इन माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजनाओं का दिया जायेगा लाभ ।