सीआरपीएफ ने नक्सलप्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को दी आवश्यकता की सामग्री
सीआरपीएफ ने नक्सलप्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को दी आवश्यकता की सामग्री
गर्वित मातृभूमि/सुकमा:- 74 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट डी एन यादव के मार्गदर्शन मैं कांकेरलंका स्थित कैंप परिसर में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कोरापाड, रंगाईगुड़ा, कांकेरलंका, नालापारा वा मेटापारा के ग्राम वासियों को ठंड से बचाव हेतु कंबल व अन्य जरूरत का सामान बांटा गया । समान वितरण के उपरांत सभी ग्राम वासियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।
इससे कुछ दिन पूर्व भी कोरापाड गांव में लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए टेलीविजन व डिस दिया गया था तथा कांकेरलंका में मेडिकल कैंप लगाया गया था।
सिविक एक्शन प्रोग्राम के उपरांत सरपंच कांकेरलंका बेटी गंगा सरपंच कोरापाड राजूराम सोढ़ी वह पटेल रंगाई गुड़ा तथा सभी ग्राम वासियों ने 74 बटालियन के कमांडेंट डी . एन यादव, भागीरथ (सहायक कमांडेंट) व कीरत सिंह बोपाराए (सहायक कमांडेंट) वह 74 बटालियन का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया ।