December 23, 2024

सिंघोरी, नयापारा,भावा मे फसल कटाई लुई, मिजाई के काम में व्यस्त होने के बाद भी पदयात्रा को सभी ग्रामों में मिला रहा है भरपूर सहयोग : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

सिंघोरी, नयापारा,भावा मे फसल कटाई लुई, मिजाई के काम में व्यस्त होने के बाद भी पदयात्रा को सभी ग्रामों में मिला रहा है भरपूर सहयोग : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

गर्वित मातृभूमि (राजकुमार)महासमुंद:- महासमुंद विधानसभा मिशन2023 झलप पटेवा क्षेत्र ग्रामो सिंघोरी, नयापारा,भावा में पहुंचकर जनचौपाल को संबोधित कर, कहा कि सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी सुनिश्चित करें,वन अधिकार मान्यता कानून आदिवासी व गैर आदिवासी समाज काबिज लोगो को मालिकाना हक दिया जाये,गांव के रोड रास्ता पक्की सड़क निर्माण,20- 25 साल से आधिक काबिज घर पर मुख्यमंत्री आबादी पट्टा मांग,60 साल के अधिक बुजुर्गा व विधवा पेंशन सरकार की घोषणा पत्र के मुताबित1500 महिना व फिर से सर्वे करके लाभार्थी को पेंशन देने की मांग,प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे पड़े घर का पुरा पैसा दो व फिर से सर्वे करके का लाभार्थी को आवास योजना के लाभ देने की मांग,सरकार की घोषणा पत्र के मुताबित 2 साल का बकाया बोनस देने की मांग,चिटफंड कंपनी के पैसा देने का मांगा,ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम के विभिन्न समस्याओं पर मांगों को लेकर महासमुन्द विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र में #पदयात्रा दूसरा चरण ढाक से निकलकर झलप, पटेवा, तुमगांव होते हुए , महासमुंद कलेक्टर ऑफिस तक पदयात्रा विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपकर किया जाएगा समापन : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी के नेतृत्व में #पदयात्रा के रूपरेखा तैयार करने के लिए गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा कर समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों से फोन कॉल में बात कर निराकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *