आज नवागढ़ में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई की प्रथम बैठक रखी गई
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
आज नवागढ़ में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई की प्रथम बैठक रखी गई जिसमें मुख्य रूप इस संगठन के मजबूती को लेकर विशेष चर्चा की गई साथ ही हाल में चल रहे एनएसयूआई के सदस्यता अभियान को जोरो शोरो से करने की बात रखी गई व आने वाले चुनाव को लेकर सभी युवाओं को एक साथ रह कर चलने का आदेश दिया गया जिसमें मुख्य रूप से संसदीय सचिव व नवागढ़ के लाडले विधायक माननीय श्री गुरुदायल सिंह बंजारे जी उपस्थित रहे साथ ही बैठक में शामिल रहे प्रिंस डहिरे(जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बेमेतरा), अंशु केशरवानी (अध्यक्ष एनएसयूआई विधानसभा नवागढ़), ईमरान खान (जिला महासचिव) आशीष राजपुत ( विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस) परमेश्वर मिरी ( अध्यक्ष नगर पंचायत मारो), सुभाष महिलांग,अशवनी अनंत, नारायन घृतलहरें, अजीत चतुर्वेदी, शिखा गेडाम, गायत्री वर्मा, शोभा रजक, आर्यभट्ट, खुबीराम साहू, देवेंद्र मीरी, विश्वराज बघेल, नरेंद्र राजपूत, गजेंद्र राजपूत, विभाल राजपूत, मनोज कुमार मांडले, रामेश्वर वर्मा, विवेक वर्मा, मुकेश जांगड़े, हेमकुमार, धर्मेंद्र वर्मा, विकास डाहिरे, वीवेक नवरंग, योगेश घृतलहरे, घनश्याम घृतलहरे, कान्हा चौबे, खिलेश्वर साहू, हार्दिक साहू, ठाकुर राजकिशोर, सुमित कुमार जांगड़े, रामइकबाल मिरी, जेतेश्वर मिरी, रवि रजक, भानु डाहिरे, सोनू , महंत कुमार, सोमेश जोशी, एवं अन्य साथी उपस्थित रहे |