कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने धान खरीदी कार्यों की ली समीक्षा बैठक
जिले में अब तक 52 हजार 824 मेट्रिक टन धान की हुई खरीदी
खरीदी के साथ उठाव और उचित प्रबंधन के दिए निर्देश
कोचिया – बिचौलियों के खिलाफ कार्यवाही लगातार रखे जारी – कलेक्टर
किसानों की सहमति से रकबा समर्पण कराने के दिए निर्देश
जांजगीर चांपा:- कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले में धान खरीदी की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारी- कर्मचारियों को धान खरीदी कार्यों में किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए खरीदी के साथ-साथ धान के उचित रखरखाव और उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में वास्तविक किसानों से धान खरीदी कार्य किए जाने तथा कोचिया - बिचौलियों द्वारा अवैध धान परिवहन तथा विक्रय किए जाने पर कार्रवाई लगातार जारी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे किसान जो अपना पूरा धान बेच लेते हैं उनकी सहमति से उनका रकबा समर्पण का कार्य तेजी से कराए। बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक 118 धान खरीदी उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 16 हजार 2 सौ 30 पंजीकृत किसानों द्वारा लगभग 52 हजार 824 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में धान की नमी का उचित ढंग से मापन करने, धान की तौलाई में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना करते हुए अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीदी केंद्रों में वास्तिवक किसानों का ही टोकन काटे जाने तथा ऑनलाइन कटने वाले टोकन के लिए अलग से रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करने कहा। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में शाम के समय अंधेरा हो जाने के बाद धान खरीदी की गतिविधियों को बंद करने कहा।इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्धारित गुणवत्ता एवं धान की किस्मवार खरीदी सुनिश्चित करने, बारदाना व्यवस्था, धान उठाव की व्यवस्था, समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के उठाव के लिए समय पर डी. ओ. जारी करने, धान के बारिश से बचाव की उचित व्यवस्था रखने, किसानों के बैंक खाता का सत्यापन करने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.पी. वैद्य, धान खरीदी के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला विपणन अधिकारी, खाद्य अधिकारी, समिति प्रभारी, शाखा प्रबंधक तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।