December 22, 2024

दी अलास्का इंग्लिश मीडियम स्कूल करही बाजार द्वारा तीन दिवसीय सीत्कालीन खेल महोत्सव का हुआ आयोजन

गर्वित मातृभूमि / जिला बलोदा बाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट – विकासखंड व जिला बलौदा बाजार अंतर्गत ग्राम करही बाजार में संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूल दी अलास्का इंग्लिश मीडियम स्कूल करही बाजार द्वारा तीन दिवसीय शीतकालीन खेल महोत्सव का हुआ आयोजन जिसमें छोटे बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़कर लिए भाग जो पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों जैसे खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी आयोजित करता है जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो इसी क्रम में आज से तीन दिवसीय शीतकालीन खेल महोत्सव का प्रधानाध्यापक श्री अविनाश सोनी द्वारा श्रीफल तोड़कर शुभारंभ किया गया । आज खेलकूद में 50, 100 और 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग ने उत्साह पूर्वक लिए भाग जिसमें 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से प्रताप प्रथम पुखराज द्वितीय बालिका वर्ग से सोनाली प्रथम नीला द्वितीय स्थान पर रहे 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से प्रताप मांडले प्रथम सुजल दुर्ग द्वितीय बालिका वर्ग से सोनाली ध्रुव प्रथम देविका पटेल द्वितीय स्थान प्राप्त किए 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से रामेश्वर प्रथम संस्कार ध्रुव द्वितीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग से लालिमा यादव प्रथम एवं लिमसी ध्रुव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही स्लो साइकलिंग, बोरा दौड़, बैडमिंटन एवं अन्य खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के लगभग 100 बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया आगामी दो दिनों में क्रिकेट, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद जलेबी दौड़, मेंढक दौड़ एवं अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा।जो खेलकूद में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विशेष उपहार और प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे और खेल कूद शिक्षिका कविता देवांगन, आकांक्षा राजपूत दीप्ति कटवार, मीना मानिकपुरी, मल्लिका गोलदार और मोनिका सोनी के देख रेख में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *