December 23, 2024

पदमपुर ओडिसा उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के प्रचार से बौखलाई बीजेडी एवं स्थानीय प्रशासन

पदमपुर ओडिसा उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के प्रचार से बौखलाई बीजेडी एवं स्थानीय प्रशासन

भाजपा जिलाध्यक्ष,जिलाउपाध्यक्ष एवं उनकी टीम को ओडिसा पुलिस प्रसाशन के द्वारा घण्टों बिठाया गया

गर्वित मातृभूमि/पिथौर:- पदमपुर विधानसभा उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा प्रत्याशी श्री प्रदीप पुरोहित जी के पक्ष में किये जा रहे ताबतोड़ चुनाव प्रचार से बीजेडी और वहां का प्रशासन बौखला कर छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को अपने निजी समाचार चैनलों के माध्यम से गुंडा-बदमाश मवाली बता कर साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है ।उल्लेखनीय है कि महासमुंद जिले के कई मंडल ओडिसा सीमा से लगे हुए हैं जिसके चलते महासमुंद जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकमारी चौधरी जी एवं महासमुंद लोकसभा सांसद आदरणीय चुन्नीलाल साहू जी और विभिन्न मण्डलों के पदाधिकारि व कार्यकर्ता अपने चहेते उम्मीदवार प्रदीप पुरोहित जी के पक्ष में प्रचार करने स्वस्फूर्त जूटे हुए हैं ।जिन पर नवीन पटनायक के इशारे पर वहां के प्रशाषन इन कार्यकर्ताओं एवं उनके वाहनों पर विशेष नजर रख कर आनावश्यक रूप से सीमा पर तैनात पुलिस प्रशासन के द्वारा गुंडा-गर्दी एवं वोटरों को पैसा वितरण करने का आरोप लगाते हुए परेशान किया जा रहा है।आज महासमुंद भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी,जिलाउपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठीजी और उनकी टीम कोअस्थायी चौकी पर घण्टों बिठा दिया गया जिससे यह साबित होता है कि स्थानीय प्रशासन किस तरह से शाषन के इशारों पर कार्य कर रही है बेवजह कार्यकर्ताओं को रोक कर परेशान किया जा रहा है । आज प्रचार पर निकले जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकमारी चौधरी जी एवं जिलाउपाध्यक्ष जीतेन्द्र त्रिपाठी जी, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी जी, मण्डल अध्यक्ष माधव साव जी भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष श्री अरविंद मिश्रा जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद साहू जी,मंडल महामंत्री बसना श्री जन्मजय साव जी,अनुसूचित जनजातीय मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री नरहरी पोर्ते जी, पिछड़ावर्ग मोर्चा जिला शोषल मीडिया प्रभारी नवीन कुमार साव को अस्थायी पुलिस चौकी में घण्टों बिठा दिया गया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *