प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) से दुर्गम दास की रिपोर्ट-
राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति की आरक्षण को 16% से घटाकर 13% किए जाने से नाराज आक्रोशित अनुसूचित जाति के लोग प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला बेमेतरा के नेतृत्व में आज 30 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा एवं अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण को 16% रखने की मांग किया। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष राजा लाल बंजारे ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में वर्तमान सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण को 16% करने का वादा किया था जिसको पूरा न कर अनुसूचित जाति वर्ग के साथ भेदभाव कर रहा है ।यदि राज्य सरकार अनुसूचित जाति वर्ग की मांगों पर विचार नहीं करती है तो पूरे छत्तीसगढ़ में व्यापक आंदोलन किया जाएगा।जिसकी शुरुआत बेमेतरा जिला से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन देने वालों में जिला प्रवक्ता प्रेमदास द़ोरे ,मोहित भार्गव, देवीचंद्र डेहरे, राजकुमार सोनवानी ,रामप्रसाद बघेल, हिरेश टंडन, कमलेश ढिंढे, चिंताराम बघेल, मीडिया प्रभारी किशोर कुमार मानदेव, राजेंद्र कुमार घृतलहरे, संतोष रात्रे, सुशील अनंत, अमित टंडन, मानसिंह बंजारे ,बीर सिंह, प्रद्युमन घृतलहरे थानू कुर्रे और समस्त अनुसूचित जाति वर्ग के साथी उपस्थित रहे।