शा.हाईस्कूल लावातरा में हुआ सायकल वितरण
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) से दुर्गम दास की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत बेरला विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल लावातरा में कक्षा 9वी में अध्ययनरत पात्र 19 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया । सर्वप्रथम ग्राम पंचायत लावातरा की सरपंच सीता देवी कुर्रे के द्वारा सभी छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय के व्याख्याता भुवन लाल साहू ने छात्राओं को साइकिल से स्कूल आने हेतु प्रेरित किया ताकि समय की बचत हो सके । उन्होंने अपने व्यक्तव्य में बताया कि सरस्वती साइकिल योजना छात्राओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है । कई बार घर से विद्यालय की दूरी अधिक होने या अन्य विद्यालयों में अध्ययनरत होने पर छात्राओं के लिए आने जाने में बहुत परेशानी होती है , इस योजना के अंतर्गत साइकिल मिलने से छात्राएं आत्मनिर्भर बनती हैं साथ ही समय पर स्कूल भी पहुंच पाती है। इस अवसर पर मुखी राम साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति हाईस्कूल लावातरा , साहेब दास कुर्रे पूर्व सरपंच लावातरा , संस्था प्रमुख रविशंकर देशलहरे , व्याख्यातागण भुवन लाल साहू , अनुज राम साहू , शोभाश्वीनी मेटिया , शहनाज बानो खान एवं जमुना साहू उपस्थित थी।