December 23, 2024

नगर पंचायत नवागढ मे कचरे का अंबार अव्यवस्था का आलम जिम्मेदार मौन

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट

नगर पंचायत नवागढ मे कचरे का अंबार अव्यवस्था का आलम जिम्मेदार मौन शहर के बीचो-बीच डंप कचरा और गंदगी बदबू से लोग परेशान…नवागढ़ । करोड़ों रुपए खर्च करके शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए छोइहा नाले के ऊपर सड़क बनाया गया है जो नगर पंचायत को कचरा डंपर करने का स्थान नजर आ रहा है, जहां पूरे शहर का कचरा लाकर डंप किया जा रहा है, कचरा ज्यादा होने पर उसे वहीं पर जला दिया जाता है, लोग पहले ही कचरे के बदबू से परेशान हैं और कचरा जलाए जाने के बाद धुंए से आसपास के वातावरण में प्रदूषण से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है है । सब्जी मार्केट में नवनिर्मित शेड के नीचे व बरगद पेड़ के पास फैले हुए कचरे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कई दिनों से यहां सफाई नहीं हुई है सिर्फ डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाता है और उसे नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नाले के ऊपर लाकर फेंक दिया जाता है, और मवेशियों द्वारा कचरा दूर दूर तक फैला दिया जाता है । आप से जानकारी मिली है। दिखवाता हूं तथा सफाई करवाने के लिए तुरन्त बात करता हूं ।*तिलक घोष नगर अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़**आम नागरिकों को स्वास्थ्य और स्वच्छता का पूरा जिम्मा*नगर के लोगों की सुरक्षा और नगर की स्वच्छता की पूरी जिम्मेदारी नगर अध्यक्ष को रहता है किंतु आम जनता की सुरक्षा पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे बल्कि स्वच्छता को नजरअंदाज कर के नगर की व्यवस्था को बदहाली की ओर ले जा रहे हैं जिनके लिए नगर अध्यक्ष जिम्मेदार हैं आम नागरिकों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है तथा उन्हीं कचरों से मच्छर डायरिया मलेरिया जैसे विकराल रोग पनप रहे हैं । जब नगर की आम जनों को स्वच्छ और साफ सुथरा नहीं करा सकते जो अपने जिम्मेदारी को बखूबी से निर्वहन नहीं कर सकते हम ऐसे नगर अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि आम नागरिकों को स्वास्थ्य और स्वच्छता का पूरा जिम्मा नगर अध्यक्ष का होता है जिन्हें आम जनता के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।*डा.जगजीवन खर्रे* *अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बेमेतरा*मेरे जानकारी में नहीं है तथा शाम और सुबह डोर टू डोर कचरा उठाव किया जाता है हो सकता है इस पास के दुकान दारो के द्वारा ही दुकान की कचरा डालते होंगे। कहते हुए बाकी जवाब देने से पहले ही फोन काट दिया तथा दूबारा फोन उठाया ही नहीं जिनके वजह से बाकी की जानकारी नहीं मिल पाई ।*सी एम ओ नगर पंचायत नवागढ़

रिपोर्टर दुर्गम दास बेमेतरा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *