December 23, 2024

आम जनता पर बिजली बिल की भार को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का हल्ला बोल

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट

प्रदेश के कांग्रेस सरकार बिजली बिल की अधिक मात्रा तथा सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ में भारतीय जनता युवा मोर्चा खण्डसरा मंडल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिला उपाध्यक्ष डॉ, जगजीवन खरे ने आम जानता के हितो को ध्यान में रखते हुए बिजली बिल हाफ तथा , सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध उगाही के मामले को लेकर किसान हित में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में आम नागरिकों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विद्युत विभाग का घेराव पड़कीडीह ( मरका ) में किया गया ।*भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जगजीवन खरे ने बताया कि* नवागढ़ विधानसभा के विधायक तथा संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह के गृह विधान सभा क्षेत्र में ही किसानों के साथ अन्याय कर रहा प्रदेश के कांग्रेस सरकार और अपने आप को किसान हितैषी बताने वाले सरकार ही किसानों के साथ में अहित कर तथा उनका शोषण कर रहे है , ग्रामीण अंचलों के किसानों के बिजली अधिक मात्रा में आने से किसान बहुत काफी परेशान है , तथा अघोषित बिजली कटौती से भी काफी नुकसान किसानों को झेलना पड़ रहा है ।

रिपोर्टर दुर्गम दास बेमेतरा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *