कलेक्टोरेट में तैयार हो रहा है बच्चों के लिए झूलाघर,कामकाजी महिलाओं के बच्चों एवं जिला कार्यालय में आने वाले बच्चों को मिलेगा लाभ
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
कसडोल/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर कामकाजी महिलाओं के बच्चे तथा संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात करने वालों के बच्चों के लिए झूलाघर बनाया जा रहा है। उक्त झूलाघर संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल पर गुम्बज के पास स्थित कक्ष में तैयार किया जा रहा है। इस हेतु खनिज न्यास निधि से कलेक्टर महोदय द्वारा राशि की स्वीकृति दी गई है। जिला कार्यालय में झूलाघर प्रारंभ होने से आने वाले बच्चों को एवं उनके परिजनों को सुविधा होगी एवं बच्चे उसका आनंद ले सकेंगे। यह पहल कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश में नवाचार के रूप में प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एल आर कच्छप को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि जनदर्शन एवं अन्य अवसरों पर संयुक्त जिला कार्यालय आने वालों के साथ उनके बच्चे भी आते है। उसे देखते हुए झूलाघर का निर्माण किया जा रहा है। झूलाघर में बच्चों के लिए खेल सामग्री तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए स्तनपान कक्ष तैयार किया गया है।
रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से