December 23, 2024

हाइवे एन एच53 के नीचे अवैध कब्जाधारियो का अंबार,शिकायत भी हुई लेकिन प्रशासन से कोई कार्यवाही नही

गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट

आरंग/रायपुर – फोरलेन हाईवे 53 आरंग से सरायपाली तक हाईवे के किनारे अवैध कब्जा का अंबार लगा हुआ है अवैध कब्जा हटाने की शिकायत लगातार प्रशासन से की जा चुकी है किन्तु प्रशासन ने हटाने की कार्यवाही नहीं की इसी बीच फोरलेन हाईवे के ओवर ब्रिज में लगे पानी निकासी पाईप की चोरी की शिकायत आरंग थाना में दर्ज करवाई गई है

हाईवे के देखरेख संचालन की व्यवस्था देखने वाली कंपनी बी.एस.सी.पी.एल. ने थाने में दर्ज चोरी की शिकायत में बताया है कि 16.11.2022 को रात्रि 09.00 बजे मेरा पेट्रोलिंग सुपरवाईजर जयप्रकाश पाठकर द्वारा सुचित: किया गया कि आरंग के पहला और दुसरा नंबर का ओव्हरब्रिज के नीचे लगी हुई PVC पाईप 150 mm करीबन एक पर नहीं पाया गया तथा वहां पर लगाये गये पाईप को भी नुकसान पहुंचाया गया है एक किलोमीटर लंबी पाईप कीमती करीबन 160000 रुपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है आरंग पुलिस अज्ञात चोर को पकड़ने के लिए पुछताछ में लग गई है चोरी और अवैध कब्जा आगे चलकर प्रशासन के लिए हाईवे 53 सिरदर्द ना बन जाए

वर्जन
लगातार उच्च अधिकारी को अतिक्रमण की जानकारी दी जा रही है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से अतिक्रमण की हौसले बुलंद है बड़ी घटना की आशंका
शिशु प्रसाद टोल मैनेजर

रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *