जनचौपाल के दौरान कलेक्टर हुए आम जनता से रू-ब-रू मांग, समस्या एवं शिकायत से संबंधित 31 आवेदन मिले
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा 29 नवम्बर 2022ः- कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज मंगलवार को साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान शहर सहित दूर-दराज के गांव से आए ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना। जनचौपाल में मांग, समस्या एवं शिकायत से संबंधित 31 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधीश ने कहा कि तकनिकी रुप से जिन मामलों में आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है उस पर आवेदक को पृथक से लिखित रुप में सूचना भी दिया जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बेमेतरा-सुरुचि सिंह, बेरला-युगल किशोर उर्वशा, साजा-धनराज मरकाम, नवागढ़-प्रवीण तिवारी, नव नियुक्त संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बंदे, सीएमएचओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में जनपद पंचायत साजा निवासी श्रीमती मोहिनी मानिकपुरी ने अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में, ग्राम अंधियाखोर निवासी अंजनी साहू द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के संबंध में, ग्राम बिलई निवासी बिसरू राम द्वारा जन चौपाल में पूर्व में लगाए गए आवेदन में कार्यवाही नहीं करने के संबंध में, अतिक्रमण हटाने उचित कार्यवाही बाबत्, ग्राम लावातरा निवासी श्रीमती मालती बाई द्वारा सकरी नहर में ली गई भूमि का मुआवजा बाबत्, ग्राम पेण्ड्रीकला निवासी भुवन सिंह द्वारा जमीन ऑनलाईन कराने के संबंध में, ग्राम पंचायत चोरभट्ठी के समस्त ग्रामवासियों द्वारा चोरभट्ठी के सरपंच श्रीमती लोकेश्वरी वर्मा के फर्जी हस्ताक्षर किये जाने के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने बाबत्, ग्राम पंचायत बावामोहतरा निवासियों द्वारा सरपंच पति व सचिव के मनमानी के संबंध में, ग्राम बैजी निवासी अरूण कुमार द्वारा किसान सम्मान निधि के प्रथम किश्त की राशि नहीं आने के विषय के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।