December 23, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने नवागढ़ थाना परिसर में क्या स्वच्छता कार्य

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने नवागढ़ थाना परिसर में क्या स्वच्छता कार्य

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना NSS के बैनर तले नवागढ़ थाना परिसर में विशेष शिविर लगाकर स्वच्छता कार्य किया गया जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र में पूजा अर्चना कर नवागढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया तत्पश्चात थाना प्रभारी को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी निर्मल कुमार परमेश्वर पात्रे के द्वारा पुस्तक व बैंच भेंट कर सम्मानित किया गया फिर स्वच्छता कार्य प्रारंभ हुई जिसमें महाविद्यालय नवागढ़ के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया था जिसमें नवागढ़ थाना के मुख्य द्वार से लेकर अंदर के मैदानों को साफ किया गया फिर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत रहने का संदेश भी दिया इस मौके पर एन,एस,एस प्रभारी निर्मल कुमार महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्यक्ष परमेश्वर पात्रे सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं रहे जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय कार्यकर्ता शिखा गेडाम,युवराज वर्मा,भीष्मदेव ,समीक्षा,प्रिया,नैना,मानषी,नरेंद्र,गजेंद्र,अनिल,जनविजय,भानु,निखिल चौबे,सुनीति,सुरेंद्र,सोमेश,महंत,अवंतिका,पल्लवी,हिना,राहुल,पंकज,भागीरथी,मुस्कान सहित बड़ी संख्या छात्र छात्राएं शामिल रहे अंत में थाना प्रभारी अजय कुमार सिन्हा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया पात्रे ने बताया की इसके बाद नवागढ़ शहर के अलग अलग सरकारी संस्थाओं पर इसी प्रकार शिविर लगाकर स्वच्छता कार्य किया जायेगा ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *