ग्रामीणों की बीच समस्याओं का विचार विमर्श करते… सुशीला जोशी जिला पंचायत सदस्य
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा नवागढ़) दुर्गम दास की रिपोर्ट- ग्रामीण इलाकों की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन का जायजा लेने स्वयं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत के आधार दर्जन के गांवों में जिला पंचायत सदस्य सुशीला जोशी ने संघन दौरा कर रहे हैं।इसी तरह ग्राम भिलौनी में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े, मितानिन सम्मान कार्यक्रम के साथ ही गौठान में वर्मी कम्पोज्ड खाद , निर्माण का अवलोकन किया गया एवम ग्रामीणों के समस्या पर विमर्श किया गया।सविंधान दिवस की बधाई दी गयी।इस अवसर पर उपस्थित रहे ग्राम के सरपंच , उपसरपंच , पंचगण, वरिष्ठ नागरिक , महिलाये, युवागण,जनपद सदस्य ,भोज यादव ,नेमा निषाद जनपद सदस्य, राजेश विनायक जनपद सदस्य प्रतिनिधि नांदघाट, सचिव, मितानिन, स्वास्थ्य विभाग से क्षेत्र के डॉक्टर कमलेश जांगड़े जी उपस्थित रहे।