December 23, 2024

ताइक्वांडो नेशनल रैफरी सेमिनार एवम अवॉर्ड का हुआ समापन

ताइक्वांडो नेशनल रैफरी सेमिनार एवम अवॉर्ड का हुआ समापन

गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- इंटरनेशनल ताइक्वांडो इंडिया के नेतृत्व में दो दिवसीय नेशनल रेफरी सेमिनार, इंस्ट्रक्टर कोर्स एवम नेशनल बेस्ट अचीवमेंट अवॉर्ड छत्तीसगढ़ को प्रथम बार आयोजन करने का मौका मिला था बिलासपुर जिले के जल संसाधन प्रार्थना भवन हाल में 26,27 नवंबर 2022 आयोजित किया गया इस प्रोग्राम में देश से 22 राज्यों के 111 खिलाड़ी शामिल हुए इस सेमिनार का उद्घाटन श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक रतनलाल डांगी जी के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर आई जी रतन लाल डांगी, विशिष्ट अतिथि मंजू लता केरकेट्टा डीएसपी, संजय साहू जी डीएसपी ट्रैफिक, एस एल रात्रे पूर्व कमिश्नर , शैलेश पांडे विधायक, राजेंद्र शुक्ला सब्जी मंडी अध्यक्ष, रविंद्र सिंह ठाकुर योग आयोग के सदस्य, प्रमोद नायक केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक अध्यक्ष, बृजेश साहू कार्यकारी साहू संघ अध्यक्ष, लक्ष्मीनाथ साहू केंद्रीय जेल सदस्य, डॉक्टर किरणपाल चावला चेयरमैन करियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल, डीआर साहू फेंसिंग छत्तीसगढ़ अध्यक्ष, जफर टेलर्स सिटीमैन बिलासपुर ऋषि कश्यप तखतपुर से देशभर से आए हुए खिलाड़ी को नेशनल बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड का सम्मान किया गया सम्मान पाने वाले कोच मुख्य प्रशिक्षक श्री टी लोक नंदम राव दिल्ली सहायक प्रशिक्षक के रूप में एमडी रज्जाक मेघालय , मास्टर लक्ष्मण गुरुग मध्यप्रदेश भोपाल, मास्टर अमित कुमार रूट उड़ीसा, मास्टर अनिल कुमार राहुल उड़ीसा, मास्टर देवा नंदा उड़ीसा, मास्टर रंजीत कुमार पांडे उड़ीसा, मास्टर शरद कुमार दलाई उड़ीसा, ग्रैंड मास्टर के रूप में नरेश कुमार जी उत्तर प्रदेश, अल्ताफ खान उत्तर प्रदेश, पायल पंजाब, चंडीगढ़ रेखा टूरी, वेस्ट बंगाल, सुहानी हरियाणा, देवाशीष दत्ता कोलकाता, मास्टर राजकुमार यादव मध्य प्रदेश, शिवानी बेन मध्य प्रदेश, स्वाति बघेल गोवा, हरि शंकर मिजोरम से एमडी रज्जाक मेघालय शिलांग, मास्टर मास्टर गोविंद देव आसाम, आंध्र प्रदेश नीलम मेहरा, कृष्ण कुमार बिहार, विक्रम हिमाचल प्रदेश, दिविषा उत्तराखंड, पायल केवट जम्मू कश्मीर, पल्लवी यादव गुजरात, रिमझिम गुप्ता केरला, इन खिलाड़ियों को दिल्ली के मास्टर टी लोकनदम राव जी के द्वारा देश भर से आए खिलाड़ियों को नए रूल्स वर्ड ताइक्वांडो की टेक्निक बताया गया 29,30 31 दिसंबर में होने वाले नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप बिलासपुर में क्वालीफाइड रेफरी शिरकत करेंगे
इंटरनेशनल ताइक्वांडो छत्तीसगढ़ के आयोजन समिति के प्रमुख मास्टर गणेश सागर, चंद्रप्रकाश कोसरिया, हरिशंकर, रिमझिम गुप्ता,सेंट पॉल स्कूल तिफरा प्राचार्य , पल्लवी,पायल, ठाकुर कर्ण सिंह अध्यक्ष जिला कराते संघ बिलासपुर, गणेश निर्मलकर, विदुषी खांडेकर उदित कुमार मोहले, आशीष यादव, रुपेश दास वैष्णव ने देश भर आए हुए खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन एवं नेशनल रेफरी एवं छत्तीसगढ़ से अचीवमेंट अवॉर्ड प्राप्त किए खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवम शुभकामनाएं दी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *