बिजली बिल में हो रही वृद्धि को लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ विरोध धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
बिजली बिल में हो रही वृद्धि को लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ विरोध धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
गर्वित मातृभूमि/सरायपाली:- भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर राज्य शासन की कुनीतियों के खिलाफ बिजली बिल में हो रही बेताहाशा वृद्धि के विरोध में छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट भूपेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। सुरक्षा निधि के नाम पर भारी बिजली बिल उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है जिसका तत्काल निराकरण कर आम जनों को राहत देने की मांग करते हुए बिजली ऑफिस सरायपाली में युवा मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। उक्त प्रदर्शन में महिला मोर्चा जिला महामंत्री पुष्पलता चौहान, उपेंद्र चौधरी संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ, प्रमोद सागर अ जा मोर्चा अध्यक्ष, हेतकुमार नायक अध्यक्ष किसान मोर्चा, मयंक शर्मा जिलामंत्री युवा मोर्चा, आयुष साहू उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,नीरज अग्रवाल महामंत्री युवा मोर्चा, किशन जायसवाल मीडिया प्रभारी, सोमेश चौधरी,गौरव शर्मा, शाहिल पटनायक, नरेश सोनी उपस्थित रहे।