जनजागरण चेतना के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS) जरूरी – ज्योतिष
जनजागरण चेतना के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS) जरूरी – ज्योतिष
गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- आज दिनांक 28.11.2022 को शासकीय श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसींवा के राष्टीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम खैरखूँट में आयोजन किया जा रहा है जिसमे महाविद्यालय से कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह(वाणिज्य विभाग),दलनायक अनिल यदु के नेतृत्व में उनके साथ 43 छात्र छात्राएं स्वयंसेवक के रूप में सम्मिलित हुए है। जिनका उद्धघाटन कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमान ज्ञानेंद्र शर्मा (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग)
डॉ शबनुर सिद्दीकी ( प्राचार्य, शा. पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसींवा)
ज्योतिष कुमार साहू ( प्रवक्ता, विकासखंड प्रभारी योगा रायपुर, )
शिव कुमार हनुमंता (सरपंच ग्राम पंचायत खैरखूँट), घनश्याम निषाद (उपसरपंच ग्राम खैरखूँट), रतनचंद निषाद (जनपद सदस्य), देवेंद्र कुमार वर्मा (पूर्व जनपद सदस्य, पत्रकार),गुणवंत पाल हनुमंता,
संतनु साहू, टेकराम, यशोदा साहू पंच, फुलमत, राधिका, कंचन, मेहत्तर साहू , भरत वर्मा खेलावन निषाद (शिक्षक),हिंछा राम साहू,संतोष साहू,गजानंद निषाद,कामता प्रसाद वर्मा (वरिष्ठ स्वयंसेवक) छत्रपाल साहू ( वरिष्ठ स्वयंसेवक) महाविद्यालय से प्राध्यापक में डॉ रश्मि कुजूर (समाज शास्त्र विभाग), डॉ अदिति भगत (वाणिज्य विभाग), सुनीता दुबे ( वाणिज्य विभाग), सुष्मा मिश्रा (अंग्रेजी विभाग), डॉ प्रशांतरथ ( राजनीति विभाग) उपस्थित रहे।
स्वयं सेवक का नाम–
अनिल यदु (दल नायक)
चंद्रकिरण देवांगन (उप दलनायक)
मोहित यादव, योगेश साहू, ओमप्रकाश यादव, मनीष कुमार नेताम, लक्ष्मी नेताम, रौशनी नेताम, अश्वनी नेताम, पुरणदास बंजारे, राहुल बंजारे, नेहा बंजारे, जीवन साहू, ललित वर्मा, प्रिया वर्मा, रेशमा साहू, रिया साहू, करुणा साहू, हिना पटेल, चित्ररेखा निषाद, विभा साहू कविता वर्मा, हिमानी निषाद, हिमांशी निषाद, पल्लवी सोनवानी अंजना यादव, पीमा साहू, वर्षा साहू, पूजा निषाद, सुनील साहू, रंजना देवांगन, हर्षा सेन, श्वेता ध्रुव, जया साहू, वंदना यादव, अविंद्र ध्रुव, शैलेष कुमार, विकास चक्रधारी, विनीता साहू, अरविंद साहू, अतुल ठाकुर, यामिनी साहू, रूपेन्द्र साहू, अजय साहू देवेन्द्र खेलवार, सिद्धार्थ कटरिया।