स्व.जंतराम यादव का जाना समाज के लिए अपूर्ण क्षति है।:- अमित यादव
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा जिला अंतर्गत ग्राम दाढ़ी निवासी राधे यादव हिरा यादव श्रीराम यादव के पिता जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए अमित यादव ब्लॉक अध्यक्ष झेरिया यादव समाज बेमेतरा जहां विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए कामना किया है। वहीं उपस्थित अमित यादव ने कहा हमारे समाज में सामाजिक कार्य करने वाले समाज को नई दिशा समाज की अच्छाई कार्य करने वाले श्री संतराम यादव जी का जाना अपूर्ण क्षति हुई है जिसके लिए मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं वही शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति का साहस प्रदान करें यही कामनाओं के साथ भगवान से विनम्र प्रार्थना किया जहां पर शोकाकुल परिवार कलीराम मनीराम आधार दरबार रामलाल रामू अश्विनी ईश्वर गणेश सियाराम हीरू बिरू दउवा अजय वरुण हरीश आलोक भुनेश्वर गौरव झम्मन जयांस संजय बिज्जू एवं समस्त यादव परिवार उपस्थित रहे।