December 23, 2024

काली पहाड़ी के ठेकेदार की चलती है खजूरपदर क्षेत्र धान तस्करी में दबंगईदबंगों का रास्ता माने जाने वाले कांदामुड़ा बॉर्डर से 53 पैकेट धान लेकर निकली पिकअप पलटी खजूरपदर के पास

काली पहाड़ी के ठेकेदार की चलती है खजूरपदर क्षेत्र धान तस्करी में दबंगईदबंगों का रास्ता माने जाने वाले कांदामुड़ा बॉर्डर से 53 पैकेट धान लेकर निकली पिकअप पलटी खजूरपदर के पास2 घंटे तक पढ़े रही पिकअप को जेसीबी से तस्करों ने उठाया था मगर धान को जप्त करने नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारीदेवभोग- दबंगो का रास्ता माने जाने वाले कांदामूड़ा बॉर्डर से 53 पेकेट धान भर कर निकली पिकअप खजुरपदर के पास पलट गई,2घण्टे तक पड़ी रही धान भरी पिकअप,तस्कर जेसीबी मंगवा कर दोबारा खड़ा किया पर जप्ती करने नही पहूचा प्रसाशनिक अमला।अब गांव वालों की कस्टडी में है । ओड़िसा से हो रहे धान तस्करी पर लगाम लगने का दावा एक बार फिर खोखला साबित हुआ।सीनपाली कांदामूडा मार्ग पर इस साल भी कोई चेकपोष्ट नही लगाया गया,इस रास्ते अब भी ओड़िसा का धान दबंग लोग आसानी से पार करवा रहे है।इसकी कलई आज तब खुल गई जब 53 बोरा ओड़िसा का धान से भरा पिकअप क्रमांक सीजी 04 एच क्यू 8391 खजूरपदर तालाब मोड़ के पास पलट गई।पिकअप शाम 5 बज के 10 मिनट पर पलटी,6:40बजे तक वँहा भीड़ लग गई,इसी समय एक फ़ोकलेन मशीन पहूँची और पिकअप को खड़ा किया।7:14 बजे पिकअप को ग्रामीण अपने कब्जे में ले लिया।पुरी प्रकिया को कवरेज करने जब टीम पहूँची,तो कुछ लोग फोटो वीडियो बनाने से मना करते रहे,इतना ही नही मोबाइल छीन कर वीडियो फ़ोटो भी डिलीट कर दिया।लेकिन मोबाइल के डाटा स्टोरेज में सब कुछ सुरक्षित था इस बात से दबंग अंजान थे।वाहन चला रहे चालक ने कदलीमुडा निवासी लीलाधर नागेश का गाड़ी होना बताया।उसी के कहने पर धान लेकर आना भी स्वीकार कर रहा था।माजरे की पल पल की रिपोर्ट सीनापाली चेक पोस्ट में तैनात सिपाही बलराम सोनी अफ़सरो को दे रहा था,पर भीड़ व खराब माहौल का हवाला देकर कोई भी जिम्मेदार कार्यवाही के लिए नही पहूचा था।दूसरे इलाके में गश्त कर रहे तहसीलदार आर केवर्त 7:20बजे तक गिरशूल तक पहूच चुके थे,उन्होंने कहा कि मौके पर नही भी पकड़ाया तो उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर वाहन व धान को बाद भी जप्त किया जाएगा,ग्रामीण के कब्जे होना बताया जा रहा है।कांदामूड़ा मार्ग पिछले बार भी चर्चा में आया- पिछले साल दिसम्बर माह में कांदामूड़ा सीनापाली मार्ग पर मंडी निरीक्षक रजनी तिवारी ने ओड़िसा के धान के साथ पिकअप जप्त किया था,कार्यवाही होती उससे पहले 8 बाइक में सवार 20 लठैत पहूच कर पिकअप छुड़ा ले गए।सीनापाली व भरूवामूड़ा चेक पोस्ट के बीच मे कांदामूड़ा मार्ग पड़ता है जो नुआपाड़ा जिले की सीमा को जोड़ता है।पिछले ही साल दबंगो ने भरूवामूड़ा चेक पोस्ट को तोड़ कर धान भरा पिकअप पार करवाया था,इस मामले में 5 लोगो पर सख्त कानूनी कार्यवाहि भी किया गया था।फोटो- इस तरह से खजुरपदर तालाब के पास पलटा रहा पिकअप।फोटो- बड़े ही इत्मीनान से जेसीबी से उठाया गया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *