सूरजपुर-शिवसेना (उद्धव गुट) की बैठक संपन्न बैठक में नए कार्यकारणी की घोषणा की गई
सूरजपुर-शिवसेना (उद्धव गुट) की बैठक संपन्न बैठक में नए कार्यकारणी की घोषणा की गई
गर्वित मातृभूमि/ सूरजपुर- शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख डॉ. आनंद मल्होत्रा के निर्देश पर आज शिवसेना (उद्धव गुट) सरगुजा संभाग प्रभारी ज्ञानेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा शिवसेना जिला इकाई सूरजपुर की बैठक ली गई, जिसमे पुरानी जिला कार्यकारणी को भंग करके सूरजपुर जिले में शिवसेना की नई कार्यकारणी घोषित कर दी गई हैं, ज्ञानेन्द्र शास्त्री द्वारा सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों व शिवसैनिकों निर्देशित किया गया हैं कि वे शिवसेना का विस्तार जिले के सभी विधानसभाओ, जनपदों, व ग्राम पंचायतों में। काम करे, एवं आम जनता के हितार्थ आंदोलन व प्रदर्शन करे, एवं अगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव का रोड मैप भी तैयार करे आगे संभाग प्रभारी ने बताया कि सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा सीटों प्रेमनगर, भटगांव, और प्रतापपुर के लिए शिवसेना ने अपने प्रत्याशी तैयार कर लिए है, नवनियुक्त,पदाधिकारियों में विष्णु वैष्णव जिला प्रमुख सूरजपुर, मोहन सिंह टेकाम, जिला महासचिव सूरजपुर, माधव महतो जिला अध्यक्ष युवा सेना सूरजपुर, प्रकाश सिंह ब्लाक अध्यक्ष सूरजपुर, मनोहर सिंह मराबी विधानसभा अध्यक्ष प्रतापपुर, नंदेश्वर खलखो विधानसभा अध्यक्ष भटगांव, प्रीति शास्त्री जिला प्रमुख सूरजपुर महिलासेना, पिंकी पटेल जिला कार्यकारी अध्यक्ष महिलासेना सूरजपुर, कु. कृष्णा सिंह महिलासेना नगर अध्यक्ष बिश्रामपुर, एवं बलरामपुर जिले की भी दो पदों पर नियुक्तियां की गई है दशरथ पैकरा विधानसभा अध्यक्ष रामानुजगंज जिला बलरामपुर, लाल बहादुर पैकरा ब्लाक अध्यक्ष बलरामपुर जिला बलरामपुर बैठक में भारी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।