December 22, 2024

कलेक्टर द्वारा गोद लिए आदर्श गौठान ग्राम सांकरा में गौ तस्करी की आशंका

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट

बेरला: 3 नवम्बर की रात को आदर्श गौठान सांकरा से 11 सांडो (गोल्लर) को ट्रक में लोड कर कहा लेकरा गया इसका अभी तक पता नही चल पाया है, जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है!पिछले दिनों किसानों के फसल चरी से हो रहे नुकसान को लेकर गांव में किसानों का बैठक किया गया था, जिसमे सभी किसानों ने एक मत होकर सांडो (गोल्लरो) को इकट्ठा करके गौठान में रखने का फैसला लिया गया जिसके बाद सांडो (गोल्लरो) को गौठान में रखा गया।सभी सांडो को किसी गौशाला में छोड़ने की बात कही गई, जिसके लिए कुछ गौशाला से संपर्क किया गया पर गौशाला ने अभी हम कही का भी जानवर नही ले रहे है कहा और जब लेंगे तो आपको अवगत करा देंगे जिसके बाद आप यहाँ ला सकते हैइस बीच 3 नवम्बर को सभी सांडो को रात में लोड करके कहा भेजा गया किसी को पता नही है, जब किसानों का पुनः बैठक किया गया तो सरपंच श्री भागिरती नेताम जी ने बताया कि जब सांडो को लोड किया गया तो वह गौठान में उपस्थित था उनके साथ श्री मनहरण साहू मोहर्रिर (पशुओं के देखभाल करने वाला) और 2 रखवार के साथ गाड़ी में लोड करने वाले देवादा के लोग थे।ग्रामीणों का कहना है कि जब सांडो को गौशाला ले जाना था तो दिन में लेकर जाते रात में क्यो लेकर गये, इससे साफ होता है कि सांडो को कही और भेजा गया है जो जांच का विषय है गौठान योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है साथ ही सांड (गोल्लर) को ग्रामीण भगवान महादेव मानकर पूजते है जो आस्था का विषय है।इस क्षेत्र में देवादा के गौ तस्कर काफी सक्रिय है जिसे देखते हुए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।मोर्हरिर और ग्राम पंचायत सरपंच के समक्ष गांव के समक्ष गाड़ी में भरकर कहा ले करके गए इसकी पूरी जानकारी उन्हीं लोगों को है बाकी किसी को नहीं है इस विषय पर कहीं पर भी किस प्रकार से कोई शिकायत नहीं किया गया है जरुर इसकी कार्रवाई होनी चाहिए।

रिपोर्टर दुर्गम दास बेमेतरा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *