सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान 1 दिसंबर से 21 दिसम्बर तक
सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान 1 दिसंबर से 21 दिसम्बर तक
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- 26 नवंबर 2022/ जिले में सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान 1 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 तक समस्त विकास खण्डों में चलाया जायेगा जिसकी पूर्व तैयारी हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तर के समस्त विकास खण्डों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, नोडल अधिकारी, खण्ड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी, जिला एवं ब्लॉक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, आयुष चिकित्सक, सीएचसी एवं पीएचसी प्रभारी एसटीए, एसटीएलएस का जिला स्तर पर 26 नवम्बर को प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह ने कहा कि इस अभियान के दौरान प्रत्येक सम्भावित मरीजो की पहचार कर उनका जांच एवं उपचार किया जायेगा, जिससे टीबी एवं कुष्ठ संक्रमण को रोका जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नियमित मॉनिटरिंग व दिशा निर्देश अनुसार कार्य करने को कहा। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. जे.एस.सरूता ने बताया कि सघन टीबी एवं कुष्ठ अभियान में मितानिनों के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में 1 दिसंबर से 21 दिसम्बर 2022 तक घर घर जाकर टीबी एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के अधार पर संभावित मरीजों की पहचान की जावेगी। 16 से 21 दिसम्बर तक मितानिनों के द्वारा खोजे गये संभावित टीबी एवं कुष्ठ मरोजों का पुनः निरीक्षण संबंधित क्षेत्र के आर एच ओ एवं एमटी के द्वारा किया जायेगा। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. विद्याभूषण टोप्पो ने बताया कि सम्भावित टीबी एवं कुष्ठ मरीजों का सूची बनाकर पीएचसी एवं सीएचसी स्तर पर भेजा जायेगा। जहॉ पर भेजे गये संभावित मरीजों का सत्यापन कर पाये गये टीबी एवं कुष्ठ मरीजों का उपचार किया जाएगा ।