शिवसेना की अहम बैठक सम्पन्न नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर विशेष चर्चा ज्वलंत मुद्दों को लेकर शिव सेना जनहित में करेंगे जन आंदोलन बेमेतरा
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गमदास की रिपोर्ट
शिवसेना जिला बेमेतरा के जिला प्रमुख दाऊ राम चौहान के नेतृत्व में स्थानीय विश्राम गृह में एक बैठक आहूत किया गया था जिनमें नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई जिसमें प्रथम पेयजल जो नगर के 10 से 12 वार्डों में फिल्टर पानी का सप्लाई नहीं हो रहा है जबकि बेमेतरा जिला में आज लगभग 10 वर्षों से फिल्टर प्लांट लगा हुआ है लेकिन नगर वाशी शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं बेमेतरा के विधायक नगर पालिका अध्यक्ष था उस समय बेमेतरा नगर व जिला में खारा पानी मुक्ति दिलाने मीठा पानी का बात कहा गया था लेकिन उनके द्वारा आज तक पूरे वार्डों में मीठा पानी सप्लाई नहीं हुआ इसी प्रकार विधायक के द्वारा नगर में सभी धर्म के संत गुरु एवं माताएं का प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है वहीं पर सूत्रों से जानकारी मिली है की बेमेतरा नगर के हृदय स्थल चौक में गुरु नानक जी का प्रतिमा स्थापित करने का घोषणा किया गया है जिसका मैं एक संत गुरु नानक जी का सम्मान करता हूं एवं बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा से अपील करता हूं की पुराना बस स्टैंड चौक में महापुरुष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का प्रतिमा स्थापित हो इसी प्रकार नवागढ़ चौक से लेकर कोबिया तक बीच-बीच में जहां पर चौक खाली है उसी स्थान पर महापुरुषों जैसे चंद्रशेखर आजाद, महारानी लक्ष्मी बाई, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, विश्व सम्राट पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप ऐसे वीर महापुरुषों का प्रतिमा बेमेतरा शहर नगर के सभी चौक चौराहों पर प्रतिमा स्थापित किया जाना चाहिए जिससे वर्तमान एवं आने वाले पीढ़ी कोई सभी महापुरुषों एवं वीर पुरुषों के बारे में जानकारी हो आगे चौहान ने कहा कि हमारा राज्य छत्तीसगढ़ राज्य के नाम से जाना जाता है जहां पर जय जवान जय किसान छत्तीसगढ़ महतारी की जय की नारा लगाए जाते हैं वहीं पर स्थानीय विधायक ने छत्तीसगढ़ महतारी का प्रतिमा शहर के किसी चौक चौराहों में स्थापित करने के बजाए श्मशान घाट एवं सुलभ शौचालय से लगा हुआ छत्तीसगढ़ महतारी का प्रतिमा स्थापित किया गया है जो अशोभनीय है इसी के साथ आगे चौहान ने कहा कि बेमेतरा नगर मैं अतिक्रमण कई स्थानों पर है जहां पर पालिका प्रशासन मुहिम चलाकर शहर में अतिक्रमण से मुक्त कराने के संबंध मे एवं अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई उक्त बैठक शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेश अनुसार की गई आगे चौहान ने कहा कि बेमेतरा तहसील कार्यालय में आम जनता का समस्या का समाधान समय पर नहीं किया जाता जिसके चलते जिला वासी हमेशा निराश होकर चले जाते हैं यहां तहसीलदार आए दिन मीटिंग बैठक में और कभी न्यायालय में बैठ गया तो आम जनता को अगली पेशी की तारीख दे दिया जाता है जिसके चलते आम जनता परेशान है जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ शिवसेना पार्टी जिला बेमेतरा के जिला प्रमुख दाऊ राम चौहान जिला के सभी पदाधिकारी गण वह सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा उक्त इस बैठक में जिला महासचिव मनीष वर्मा, डब्बू मिश्रा, नगर प्रमुख राजकुमार बाबा नायक, नगर सचिव ललित साहू वार्ड प्रभारी पिंटू साहू, साजा ब्लाक प्रमुख नागेंद्र वर्मा, ग्राम प्रभारी ओंकार साहू, दाऊ साहू, मनहरण यादव, रंजीत तंबोली, धर्म निषाद, सुनील वर्मा, गोलू यादव, किशन वर्मा, मनहरण यादव, मुकेश वर्मा, एवं समस्त नगर व जिला के शिव सैनिक उपस्थित रहे ।