एनएसयूआई ने संविधान दिवस पर प्रस्तावना की प्रतीचिन्ह की प्राचार्य को भेंट
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ मे 26 नवंबर भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई इकाई नवागढ़ के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय की प्राचार्य मंगली बंजारा को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का प्रती चिन्ह भेंट कर सविधान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की है इस अवसर पर छात्र नेता परमेश्वर पात्रे,शिखा गेडाम,अजीत चतुर्वेदी,आर्यभट्ट,गजेंद्र राजपूत,नरेंद्र राजपूत,आदि छात्र छात्राओं शामिल रहे अंत में परमेश्वर पात्रे ने बताया की संविधान की प्रस्तावना देने का उद्देश्य यह है कि संपूर्ण संविधान का मुख्य अंग प्रस्तावना ही है व संविधान देश के समस्त नागरिकों को कानून व्यवस्था के साथ जीवन यापन करने की प्रेरणा देती है जिस के कारण प्रस्तावना का चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी गई है जिस पर प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।