December 23, 2024

करंजी पुलिस ने किया जन चौपाल का आयोजन

करंजी पुलिस ने किया जन चौपाल का आयोजन

लोगों की समस्याओं का किया निराकरण, बताई कानूनी जानकारी

गर्वित मातृभूमि/दतिमा मोड़:- कानून के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी के द्वारा लगातार जन चौपाल का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र के सोनपुर, सुदामानगर सहित अन्य ग्राम पंचायतों में पुलिस द्वारा जन चौपाल लगाकर लोगों को कानूनी जानकारी दी गई। विशेषकर साइबर अपराध जैसे ऑनलाइन ठगी व धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

आयोजित जन चौपाल में करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की प्रमुख समस्याओं की जानकारी लेकर उन्हें सामान्य अपराधियों के साथ-साथ साइबर अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। साइबर अपराधों के संबंध में ग्रामीणों को कानूनी जानकारी देते हुए बताएं कि बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी नंबर को किसी भी अनजान व्यक्ति को ना बताएं एटीएम कार्ड के उपयोग पर सावधानी बरतें अपने निजी जानकारी जैसे एटीएम पासवर्ड आधार कार्ड अन्य किसी को नहीं बताएं महिला सुरक्षा के संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं महिलाओं को सुरक्षा संबंधित अभिव्यक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी दिया गया तथा यातायात नियमों को पालन करने प्रेरित किया गया। सोने के जेवरात डबल अथवा सफाई करने के नाम पर की जा रही ठगी की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। पास्को एक्ट के विषय में भी जानकारी दी गई वहीं फेरी वालों से भी सावधान रहने की हिदायतें दी गई। समाज में नशा मुक्त करने नशा मुक्ति पर जोर देते हुए शराब से बचने कई विषयों पर लोगों को बताया गया और अपराध से दूर रहने की कानूनी जानकारी दी गई बाल विवाह, टोनही प्रताड़ना, गुड टच बैड टच, मानव तस्करी जैसे विषयों पर भी ग्रामीणों को बताई गई।

इस जन चौपाल कार्यक्रम दौरान ग्राम के सरपंच सहित करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी, एएसआई मनोज द्विवेदी आरक्षक राजीव तिवारी, जितेंद्र सिंह, कृष्ण कांत पांडे, मितेश मिश्रा, सतनारायण सिंह, दीपक किस्पोट्टा, सैनिक प्रदीप गुप्ता, प्रवीण मिश्रा सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *