December 23, 2024

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने किया कनिष्ठ यंत्री कार्यालय का घेराव

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने किया कनिष्ठ यंत्री कार्यालय का घेराव

गर्वित मातृभूमि/दतिमा मोड़:- भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल भटगांव अध्यक्ष राजू जायसवाल के नेतृत्व व भाजपा मंडल भड़गांव अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े महामंत्री रमेश गुप्ता के उपस्थिति में कनिष्ठ यंत्री कार्यालय भटगांव घेराव किया गया। अंत में नायब तहसीलदार भटगांव अमित केरकेट्टा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने उच्च अधिकारी को अवगत कराकर जल्द समस्या का समाधान कराने की बात कही।

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बिजली बिल की बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विभिन्न चरणों में बिजली बिल को लेकर आंदोलन कर रही है। इसी बीच भटगांव में प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कार्यालय पहुंचकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय को घेराव किया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गेट के सामने ही बैठ गए और नारेबाजी करते रहे जहां नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान भाजयुमो व भाजपा नेताओं ने कहा कि बिजली बिल में उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है अपनी मनमर्जी से बिल भेजा जा रहा है जिस वजह से आम आदमी की जेब में अत्यधिक बोझ बढ़ गया है बिजली बिल हाफ लेने का वादा करने वाली सरकार के द्वारा बिजली बिल किस प्रकार से बढ़ोतरी पर लोगों की जेब काटी जा रही है जिससे आम आदमी काफी परेशान हैं। भूपेश सरकार आम जनता के साथ छलावा युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, प्रधानमंत्री आवास में राशि नहीं देने, सड़कों की जर्जर व खस्ताहाल जैसे आरोप लगाए हैं युवा मोर्चा द्वारा हुंकार भरते हुए कहा गया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही कांग्रेस अधिकारी जो भ्रष्टाचार में संलग्न है उसे उखाड़ फेकेंगे।

मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर बिजली बिल की दरों में रियायत नहीं दी गई, बिजली बिल हाफ नहीं किया गया तो आने वाले समय में इससे भी उग्र आंदोलन युवा मोर्चा करेगा।

इस दौरान हीरालाल राजवाड़े, रमेश गुप्ता, संत लाल प्रजापति, वीरेंद्र गुप्ता, आशीष वाजपेई, मोनू सिंह, अनूप जायसवाल, ज्ञान प्रकाश दुबे, जयप्रकाश यादव, रंजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, राजेश यादव, करण सोनवानी ,पूरन राजवाड़े, भोला मानिकपुरी, मनोज गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *