पार्षद राजू चंद्राकर के नेतृत्व में वार्ड नंबर 23 निवासियों के साथ मिलकर राजीव गांधी पट्टा मांग को लेकर एस.डी.एम साहू से चर्चा कर पट्टा दिलवाया : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
पार्षद राजू चंद्राकर के नेतृत्व में वार्ड नंबर 23 निवासियों के साथ मिलकर राजीव गांधी पट्टा मांग को लेकर एस.डी.एम साहू से चर्चा कर पट्टा दिलवाया : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
गर्वित मातृभूमि/महासमुन्द:- विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महासमुंद नगरपालिका शहर के सक्रिय पार्षद राजू चंद्राकर के नेतृत्व में वार्ड नंबर 23 निवासियों व किसान नेता अशवन्त तुषार साहू के साथ मिलकर राजीव गांधी पट्टा मांग को लेकर एस.डी.एम साहू से चर्चा कर तत्काल पट्टा दिलवाया एस.डी.एम साहू ने सभी लाभार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया, अत्यंत खुश होकर सभी वार्ड वासियों के द्वारा एस.डी.एम साहू व कार्यालय के पूरे स्टाफ, पार्षद राजू चंद्राकर, व किसान नेता अशवन्त तुषार साहू सभी को मिठाई खिलाकर धन्यवाद कहा सुशील महानन्द,डांगों मांजी, इन्दु पटेल,दारा सिंग छत्ररी,मोहतो जगत,गुरवारी मांझी,सुशीला छुरा, सभी उपस्थित रहे |