बेसिक स्कूल में पढ़ाने से हिंदी मीडियम के शिक्षकों ने खड़े किए हाथ, अभिभावकों ने फिर से स्कूल में जड़ा ताला
बेसिक स्कूल में पढ़ाने से हिंदी मीडियम के शिक्षकों ने खड़े किए हाथ, अभिभावकों ने फिर से स्कूल में जड़ा ताला
किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में अभिभावकों ने किया प्रदर्शन, एक प्रधान पाठक और 2 शिक्षक की व्यवस्था
जिला शिक्षा अधिकारी के आश्वासन पर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया समाप्त
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- हिंदी मीडियम के शिक्षकों की नियुक्ति बेसिक स्कूल इंग्लिश मीडियम में किए जाने से नाराज अभिभावकों ने 20 दिनों के अंदर दूसरी बार तालाबंदी की है । यहां अभिभावकों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में घंटो जमकर प्रदर्शन किया । शासन-प्रशासन के लापरवाह रवैए से अभिभावकों में खासी नाराजगी है । बीते 6 माह से अभिभावक स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था को लेकर भटक रहे हैं । बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित अभिभावक स्कूल में मजबूरन तालाबंदी कर रहे हैं । उल्लेखनीय है कि शिक्षकों की कमी को लेकर बेसिक स्कूल में अध्ययनरत अभिभावकों ने 4 नवंबर को पहली बार तालाबंदी की थी । इस दौरान दुर्गेश पटेल, देवेन्द्र साहू, वेदराम साहू, गोपाल साहू, रविकांत शुक्ला, शांति वर्मा, राम देशमुख, दादू वर्मा, हितेन्द्र साहू, अनिता देवांगन, रत्ना पटेल, चंपेश्वरी, राजू मानिकपुरी, नेहा साहू, दानीराम साहू, राकेश साहू, उत्तम लहरे, संतोष राजपूत समेत 100 से अधिक अभिभावक मौजूद थे ।
नाराज अभिभावकों ने दूसरी बार की तालाबंदी
अभिभावकों ने बताया कि पहली बार तालाबंदी के बाद शिक्षा विभाग की ओर से प्राइमरी में पांच और मिडिल स्कूल में 1 शिक्षक की व्यवस्था की गई थी, लेकिन प्राइमरी स्कूल में नियुक्त 5 शिक्षकों में से 4 शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने में असमर्थता जाहिर करते हुए पत्र सौंपा है । इसकी जानकारी मिलने पर आक्रोशित अभिभावकों ने 25 नवंबर को सुबह फिर से स्कूल में तालाबंदी कर दिया ।
अंग्रेजी के जानकार शिक्षक को जानबूझकर हटाया
किसान नेता योगेश तिवारी व अभिभावकों ने बताया कि अंग्रेजी के जानकार शिक्षक सुदर्शन साहू को अभिभावकों के विरोध के बावजूद जानबूझकर स्कूल से हटाया गया और ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिन्हें इंग्लिश पढ़ना नहीं आता । ऐसी स्थिति में शिक्षकों की नियुक्ति सिर्फ खानापूर्ति के लिए की गई है । इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे से अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई । जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की उपलब्धता के अनुसार स्कूल में व्यवस्था किए जाने की बात कही । अधिकारी के जवाब से नाराज अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल में तालाबंदी कर अंग्रेजी मीडियम के शिक्षकों की व्यवस्था की मांग की है ।
डीईओ के आश्वासन पर अभिभावकों ने खत्म किया प्रदर्शन
स्कूल में फिर से तालाबंदी की जानकारी मिलने पर अधिकारी तुरंत स्कूल पहुंचे और अभिभावकों को समझाइश देने लगे लेकिन अभिभावक अपनी मांग पर अड़े हुए थे और स्कूल का ताला नहीं खोल रहे थे । करीब 2 घंटे के प्रदर्शन के बाद किसान नेता योगेश तिवारी ने मोबाइल पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा से बात की, जहां जिला शिक्षा अधिकारी ने सुबह 11 बजे के बाद जिला कार्यालय में पहुंचने और समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया । जिस पर अभिभावकों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया । खंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर बेसिक स्कूल में एक प्रधान पाठक और 2 शिक्षकों की व्यवस्था की गई है ।