ज्ञानोदय विद्या निकेतन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
ज्ञानोदय विद्या निकेतन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- ज्ञानोदय विद्या निकेतन देवरबीजा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जैन कुमार साहू ने विद्यालय के कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में छात्रों के नाक कान गला से संबंधित समस्याओं की जांच की गई एवं जिन छात्रों को विशेष उपचार की आवश्यकता है उनके परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी गई, जिससे उनका उपचार किया जा सके। डॉक्टर जैन कुमार साहू ने छात्रों को बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छा खान पान, रहन सहन होना चाहिए एवं शरीर की नियमित सफाई करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानपाठक रोमेन्द्र सिंह, प्रेमलता मंडावी, पूजा वर्मा, मंजू धृतलहरे, शारदा टंडन, विनीता राजपूत, प्रीति साहू, देवकुमारी साहू, नीरा निर्मलकर, सती वर्मा, किरण साहू, मीना देवांगन, शकुंतला मिरचंडे, रीना पटेल, अंजलि उपस्थित थे।