डाॅ देवदास के 36 पर 36 गढ़ राज्य के प्रथम ऐतिहासिक नवाचार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद संवाददाता गरियाबंद के डाॅ देवदास के 36 पर 36 गढ़ राज्य के प्रथम ऐतिहासिक नवाचार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज राष्ट्रपति पुरस्कृत नवाचारी प्रधानाध्यापक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास द्वारा 36116 अंकों के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के समय की मूल बातों को – ‘ 36 पर 36 गढ़ राज्य के प्रथम ऐतिहासिक शैक्षिक नवाचार ‘ के रुप में रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारियाँ दी गई है। जिसे फाॅरएवर स्टार बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इस संबंध में आपको बताना चाहेंगे कि 36116 एक ऐसी संख्या है जिसके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के समय की तिथि, माह, जिलों की संख्या, संभाग, लोक सभा, राज्य सभा, विधान सभा, पडोसी राज्य और पंचवर्षीय योजना आदि की जानकारी को इन अंकों के द्वारा बहुत ही सहज और सरल ढंग से समझाया गया है। यह शैक्षिक नवाचार जनरल नालेज एवं प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टिकोण से बहुत ही उपयोगी है। इसकी प्रायोगिक जानकारी डाॅ देवदास ने संकुल केन्द्र कौंदकेरा में आयोजित शाला प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को दी। डाॅ देवदास विगत 25 वर्षों से अंकों से अक्षर बनाने की शैक्षिक नवाचार पर क्रियात्मक शोध कर रहे हैं। उनकी थ्री इन वन शैक्षिक नवाचार पत्रिका प्रकाशित हुई है । दूरदर्शन केन्द्र रायपुर से भी इसका प्रसारण हो चुका है। वे छत्तीसगढ़ के अनेक डाइट ,एस सी आर टी, टीचर्स ट्रेनिंग और नेशनल इन्नोवेशन कान्फ्रेंस में इसकी रुचिकर प्रस्तुतिकरण दिए हैं। उनके अनेक एजुकेशन इन्नोवेशन वर्क को आप यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस कार्य के लिए देवदास को 2007 में शिक्षक दिवस पर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार और 2020 में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार डाॅ देवदास को सर रतन टाटा ट्रस्ट इन्नोवेटिव टीचर अवार्ड, डाॅ ए पी जे अब्दुल कलाम अवार्ड, नेल्सन मंडेला ग्लोबल ब्रिलीयंस अवार्ड, गाँधी सेवा रत्न सम्मान, भारत भूषण सम्मान, बेस्ट इन्नोवेटिव टीचर अवार्ड, ग्लोबल ब्रिलीयंस टीचर अवार्ड, मिस्टर इंडिया अवार्ड, इंडियन आईकान अवार्ड, बेस्ट सिटीज़न आफ इंडिया अवार्ड, लीडरशीप अवार्ड, राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड, इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, इंटरनेशनल प्रेस्टीजियस अवार्ड, बेस्ट एजुकेशनिस्ट आफ द ईयर अवार्ड , शिक्षक शिरोमणी सम्मान, इंडो इंटर नेशनल आइकान अवार्ड आदि लगगभ 75 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। ये सम्मान उन्हें ग्राम कौन्दकेरा के विद्यालय में 35 वर्षों के शिक्षकीय सेवा के दरम्यान प्राप्त हुए हैं। डाॅ देवदास को उनके शोध परक शैक्षिक नवाचार एवं साहित्यिक गतिविधियों में उपलब्धि के लिए ही डाॅक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। आज डाॅ देवदास का नाम फाॅर एवर स्टार बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने के साथ ही संयोग से शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा परिसर में तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का संयोजन हुआ जिसमें प्रथम संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति के शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण, द्वितीय श्री धनीराम साहू व्याख्याता, बलराम साहू शिक्षक, और कमलेश ठाकुर बाबू का बिदाई सम्मान समारोह और तृतीय आनंद मेला उत्सव 2022 का आयोजन। शाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि थे गणेश डहरिया जी सरपंच एवं पंचगण , ग्रामसभा के पदाधिकारी एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल प्राचार्य एम आर रात्रे, संकुल समन्वयक डी के ध्रुव, व्याख्याता दीनू राम यदु , खेलावन राम सिन्हा, एल आर साहू, चन्द्रिका प्रसाद साहू, सतीश मालवीय सर, छगन लाल साहू, दुष्यंत कुमार वर्मा, मोहन गोयल, अजय साव, परमेश्वर निषाद, हरिश्चन्द्र निषाद पी टी आई, रितेश पटेल, कृष्ण कुमार कंसारी, खेलन राम यदु , श्रीमती एकता दुबे, मीनाक्षी शर्मा, स्मृति चन्द्रवंशी, अंजू जांगडे़, लक्ष्मी यदु , भावना देवांगन , रेखा साहू और कल्पना सेन मैडम एवं समस्त विद्यालय परिवार , छात्र संघ, शाला प्रबंधन विकास समिति एवं ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।