बेमेतरा तहसील के ग्राम दाढ़ी में अनुविभाग स्तरीय जन चौपाल शिविर का आयोजन हुआ
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
आज दिनांक 25/11/2022 को बेमेतरा तहसील के ग्राम दाढ़ी में अनुविभाग स्तरीय जन चौपाल शिविर का आयोजन हुआ,जिसमे बेमेतरा तहसील दाढ़ी उप तहसील के कोटवारो ने बेमेतरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैडम (SDM) सुश्री सुरुचि सिंह (IAS)को मौखिक रूप में कोटवारों की समस्या से अवगत कराया जैसे 4 माह से तहसील के कोटवारों को मानदेय राशि नही मिला है, जिला मुख्यालय बेमेतरा कोटवार भवन का इस्तेहार ,पेपर प्रकाशन,विभाग से अनापति,स्थल चिन्हांकन आदि हो गया है लेकिन आगे नही बढ़ रहा है कृपया भवन हेतु सहयोग करने की कृपा करें सभी कोटवारों ने निवेदन किया,अंतिम समस्या से यह अवगत कराया कि जब जब जनचौपाल शिविर आयोजित होता है सभी विभागों के कर्मचारियों को खाने का डिब्बा मिलता है लेकिन कुछ कोटवारों को देने के बाद 80% कोटवारों खाना ही नही मिलता इस समस्या से अवगत कराया मेडेम जी ने सभी समस्याओं को हल करने की बात की,उपस्थित कोटवारों में बेमेतरा तहसील दाढ़ी उप-तहसील कोटवार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ग्राम नवागांवकला (छिरहा) ग्राम अड़बन्धा के कोटवार सीताराम सिंह चौहान जी,ग्राम मुरकी के कोटवार संजय मानिकपुरी,ग्राम दमाईडीह के कोटवार कमलेश दास जी,ग्राम अमलीडीह कोटवार तुकन दास जी मानिकपुरी,ग्राम रामपुर के कोटवार,ग्राम चिल्फी के कोटवार,ग्राम सन्नकपाट के कोटवार सम्मनदास जी,ग्राम बटार के कोटवार,ग्राम देवगांव के कोटवार,ग्राम सुरउँगदहरा के कोटवार इंदल दास जी मानिकपुरी,ग्राम कोडवा के कोटवार बसन्त दास जी,ग्राम करमतरा के कोटवार,ग्राम बदुआकाँपा के कोटवार अनुज गंधर्व जी,ग्राम भवरदा के कोटवार,ग्राम नगपुरा के कोटवार पवन मानिकपुरी जी,ग्राम मोतिमपुर के कोटवार , ग्राम गोरखपुर के कोटवार जुगनी मानिकपुरी,ग्राम सोनपुरी के कोटवार वेदराम जी टोन्द्रे,ग्राम दाढ़ी के कोटवार ग्राम,उड़तला के कोटवार रामजी सिंह चौहान,उमरिया के कोटवार विवेक दास जी ,ग्राम डोकरबेला के कोटवार,ग्राम सुरकी के कोटवार,ग्राम सूखाताल के कोटवार अनिल दास जी,ग्राम चरगवां के कोटवार महेश मानिकपुरी जी,आदि उपस्थित रहे,