December 23, 2024

भैंसा में भूमिपूजन कार्य क्रम में शशिप्रभा गायकवाड़ …

दुर्गम दास की रिपोर्ट

गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा नवागढ़) – ग्रामीण अंचलों में विकास कार्यों की गति तथा विकास को लेकर के विशेष रूप से सतत कार्य चालू हो रहा है इसी तारतम्य पर जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड भी ग्राम भैंसा सीसी रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहां कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माँ सरस्वती की शैलचित्र में विधिवत पूजा अर्चना माल्यार्पण कर
मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला तक पहुँच मार्ग लम्बाई 315 मीटर निर्माण कार्य 19.99 लाख का भूमि पूजन किया गया
इस अवसर पर रमा साहू (ब्लाॅक अध्यक्ष महिला कांग्रेस) ,अभिषेक तिवारी, तुलसी साहू(सरपंच प्रतिनिधि बालसमुंद) रामा साहू (सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बालसमुंद), मनोज सिंह (पूर्व सरपंच भैंसा), रामजी साहू, श्रीराम साहू, राजा राम साहू,बंटी, प्रतिक तिवारी, कैलास साहू भगवानी निषाद (सरपंच प्रतिनिधि मोहरेंगा),आगेश्वर ध्रुव, मन्नू साहू(उप सरपंच मोहरेंगा),जितेंद्र साहू सरपंच (करचुवा सरपंच) , प्रतिक तिवारी, बंटी चंद्रकार केशव साहू, जितेंद्र साहू, कौशल साहू, हीरालाल साहू( उपसरपंच बालसमुंद) जेठू साहू,राजकुमार साहू, बाबू लाल यादव,रजवा यदु शिव पाठक (सरपंच भैंसा) सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी रहे उपस्थित।

रिपोर्टर दुर्गम दास बेमेतरा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *