खरीदी केंद्र में धान के तौल में मिली गड़बड़ी, हर कट्टे में एक से दो किलो अधिक धान की तौल
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
खरीदी केंद्र में धान के तौल में मिली गड़बड़ी, हर कट्टे में एक से दो किलो अधिक धान की तौल किसान नेता योगेश तिवारी ने पकड़ी गड़बड़ी, जिम्मेदारो पर कड़ी कार्रवाई की मांगबेमेतरा, किसान नेता योगेश तिवारी विधानसभा क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में पहुंच कर खरीदी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं । गुरुवार को खरीदी केंद्र जिया, कुसमी, भोईनाभाट्ठा का निरीक्षण किया । जहां बारदाना की उपलब्धता, धान के कट्टों की सही तौल समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली । इस दौरान खरीदी केंद्र में किसानों से ओवरवेट धान लेने की शिकायत मिली । सूचना पर किसान नेता अपने समर्थकों के साथ खरीदी केंद्र पहुंचे । जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्या से रूबरू हुए । इसके बाद उन्होंने दर्जन भर धान के कट्टों को तौल कर वजन की पुष्टि की । जहां उन्हें किसानों की शिकायत सही मिली । तौल में 1 किलो अधिक धान की मात्रा मिली । समिति कर्मियों के इस गड़बड़ी से किसानों में काफी रोष है । किसान नेता ने गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार समिति कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बावजूद नही हो रहा व्यवस्था में सुधारइस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि खरीदी केंद्रों में इस तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था की, जिले के हर खरीदी केंद्र में बारदाना की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ धान की तौल बराबर की जाए । क्योंकि बीते खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों में भारी गड़बड़ी देखने को मिली थी । जहां किसानों से 4 से 5 किलो तक अतिरिक्त धान लिया जा रहा था । किसान नेता ने समिति कर्मियों को चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में धान की ओवरवेट की शिकायत सहित मिलने पर आंदोलन किया जाएगा । सुविधाएं देने की बजाए किसानों को परेशान कर रहेकिसान नेता को कई किसानों ने नबी के नाम पर धान लौटाने की शिकायत की है । किसान नेता ने कहा कि किसानों को खरीदी केंद्र में सुविधा देने की बजाए परेशान किया जा रहा है । जो दुर्भाग्यपूर्ण है । इस दौरान ग्राम भोईनाभाट्ठा में शिव कुमार, संतोष, काशी साहू, मोनू पाल, रोहित वर्मा, दानी जोशी, मनोज यादव, ग्राम कुसमी में समलिया वर्मा, उमेंद साहू, धर्मेंद्र साहू, राजेंद्र साहू, रिंकु साहु, लेखराम साहू, लक्ष्मण वर्मा, ग्राम जिया में अनिल वर्मा, मोहन साहू, जितेन्द्र वर्मा, गंगाराम वर्मा, रामकुमार वर्मा, दुकालू राम वर्मा, त्रिलोक वर्मा, संदीप चतुर्वेदी, अश्वनी मार्कंडेय आदि किसान उपस्थित थे ।