सरपंच संघ बेरला ने 12 सूत्री मांगों को लेकर विधायक के समक्ष रखी अपनी मांग…
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा/ बेरला) से दुर्गम दास की रिपोर्ट – जनपद पंचायत बेरला के सरपंच संघ ने विधायक द्वारा रखी गई समीक्षा बैठक पर अपनी 12 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा साथ जल्द ही उनका निराकरण करने की आग्रह भी किया गया बहरहाल सरपंच संघ ने बेमेतरा विधायक के समक्ष ही अपनी आपबीती बताई तथा उक्त समस्याओं का लिखित पत्र देकर अवगत भी कराया गया। सभी मुद्दो पर सहमती देने का आश्वासन भी दिया।*इन मांगों को पूरा कराने सरपंच संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन* 1- रनिंग वाटर निर्माण की राशि प्राप्त है ।2- बेरला लेखापाल अधिकारी की नियुक्ति जल्द हो।3- मूल्यांकन सत्यापन एवं अवधि निश्चित करें।4- स्वच्छ भारत मिशन की राशि का भुगतान करें।5- नल जल योजना का कार्य जल्द शुरू हो।6- गौरव पथ निर्माण कार्य में सरपंचों की सम्मान हूं।7- पेंशन पात्रता का अधिकार ग्राम सभा को दिया जाए।8- गली मुरमीकरण जनपद से प्राथमिकता दें।9- युवा मितान क्लब को सरपंचों की सहमति हो।10- सरपंचों की संघ बैठक में जनपद कर्मचारी व्यवस्थापन करें।11- ग्राम पंचायत सचिव का स्थानांतरण के बाद चार्जर नहीं दिया गया है।12- सभी ग्राम पंचायतों को निर्माण कार्य के लिए पांच लाख की राशि दी जाए। आदि मांगों को पूरा कराने आग्रह पत्र लिखकर सरपंच संघ ने विधायक को सौंपा जहां विधायक ने सरपंचों की मांगों को पूरा कराने आश्वस्त किया। इस अवसर पर बेरला जनपद क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत के सरपंच विशेष रूप से उपस्थित थे।